मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में पुलिस और बदमाशों के बीच चैकिंग के दौरान रविवार को मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में दो बदमाश आस मोहम्मद व इनाम पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए। दो साथियों को पुलिस ने कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया। वहीं तीन और बदमाश जंगल का फायदा उठाकर फरार हो गए। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से एक पिकअप गाड़ी व दो तमंचे और चार कारतूस बरादम की है। पुलिस ने फिलहाल घायल बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है, जहां उनका उपचार चल रहा है।
यह भी पढ़े: चंपावत के विकास हेतु मुख्यमंत्री द्वारा की जा रही घोषणाएं लगातार हो रही हैं पूरी