लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री (CM) योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर जांच का दायरा बढ़ाने के निर्देश दिया है। मंगलवार को सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में हर दिन कम से कम डेढ़ लाख नमूनों की जांच की जाए। प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना को लेकर उच्च स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान सीएम योगी ने कहा कि है कि एनसीआर के जिलों में कोविड के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है, ऐसे में जरूरी है कि जांच को और बढ़ाया जाए।
इस दौरान सीएम (CM) योगी ने 18 साल और उससे ज्यादा उम्र के नागरिकों के कोविड टीकाकरण पर संतोष जाहिर किया लेकिन बच्चों के टीकाकरण को और तेज करने के भी निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों को पहली खुराक के बाद अब पात्रता के अनुसार दूसरी खुराक भी दी जाए तथा 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को बूस्टर खुराक लगाए जाने में तेजी लाई जाए।
यह भी पढ़े: SDM Laksar की गाड़ी को ट्रक ने मारी टक्कर, ड्राइवर की मृत्यु, एसडीएम की हालत गंभीर