Thursday, July 24, 2025
Homeउत्तर प्रदेशगोरखपुर में सीएम योगी बोले- सांसद रवि किशन का घर नाले पर...

गोरखपुर में सीएम योगी बोले- सांसद रवि किशन का घर नाले पर बना है, जलभराव होने पर कभी भी हो सकती है कार्रवाई

गोरखपुर : गोरखपुर के सांसद रवि किशन शुक्ला का घर नाले पर बना है. अगर उनके घर की वजह से जलजमाव हुआ तो कभी भी कार्रवाई हो सकती है. अगर उनके घर की वजह से नाले का पानी रुका तो नगर निगम के अंदर से एक बटन दबेगी और नाला खुल जाएगा. पानी के बहाव को कोई भी रोकने का प्रयास करेगा तो उस पर कार्रवाई होनी तय है’.

ये बातें बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रवि किशन पर चुटकी लेते हुए कही. नगर निगम परिसर में 253 करोड़ की विकास परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास के अवसर पर वह लोगों को संबोधित कर रहे थे. स्वच्छता में गोरखपुर नगर निगम को चौथा स्थान मिलने पर उन्होंने सफाई मित्रों और पार्षदों को सम्मानित भी किया.

सीएम ने किया विकास परियोजनाओं का लोकार्पण.

सीएम ने कई बार रवि किशन पर ली चुटकी : कार्यक्रम को संबोधित करते समय सीएम ने कई बार रवि किशन पर चुटकी ली. सीएम जब भी उनका नाम लेते रवि किशन हाथ जोड़कर कुर्सी से खड़े हो जाते थे. सीएम के इस चुटीले अंदाज ने माहौल को और खुशनुमा बना दिया. सीएम ने कहा कि स्वच्छता का यह जो रैंक गोरखपुर नगर निगम को मिला है. इसके लिए जितना सफाईकर्मी और अधिकारी बधाई के पात्र हैं, उतना ही यहां भी जनता भी.

‘रवि किशन और महंत गंदगी न फैलाएं’ : सीएम ने कहा कि हमें यह प्रदर्शन टॉप थ्री तक लेकर जाना है. शहर में गंदगी न फैले, इसकी रोकथाम के लिए उपाय करना होगा. यह भी देखना होगा कि सांसद रवि किशन और कालीबाड़ी के महंत सड़कों पर गंदगी न फैलाएं. जिनकी पुरानी आदत होती है वह कहीं भी गंदगी कर सकते हैं. केला खाकर छिलका सड़क पर फेंक सकते हैं. ऐसे में सांसद और कालीबाड़ी के बाबा भी सफाई पर ध्यान दें. गोरखपुर की जनता सचेत रहे.

एबीसी सेंटर में होगी जानवरों की नसबंदी : सीएम योगी ने आगे कहा कि गोरखपुर नगर निगम के अंदर अर्ली वाटर अलर्ट सिस्टम लगा दिया गया है. इससे यह पता चलेगा कि किस नाले में अधिक जल भर रहा है, वहां कैसी दिक्कत आ सकती है. करीब 28 प्वाइंट इसके लिए चिन्हित किए गए हैं. उन्होंने कहा कि शहर के अंदर एबीसी (एनिमल बर्थ कंट्रोल) सेंटर का निर्माण कर दिया गया है. यहां आवारा कुत्तों, बंदरों और अन्य जानवरों की नसबंदी की जाएगी.

कार्यक्रम में काफी लोग रहे मौजूद.

‘रवि किशन और महंत रवींद्र नाथ को कुत्ते छोड़ने वाले नहीं’ : सीएम ने आगे कहा कि आवारा कुत्तों से बचने के लिए लोगों को भी सावधानी बरतनी पड़ेगी. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि रवि किशन और कालीबाड़ी के महंत रवींद्र नाथ रात के समय अगर किसी मोहल्ले में निकल जाएंगे तो अंधेरे में इनकी चाल-ढाल को देखकर कुत्ते इनको छोड़ने वाले नहीं है. हमला जरूर करेंगे. सीएम की इस बात पर जनता, नेता, पार्षद सभी ठहाके लगान लगे.

सीएम ने मंदिर में किया रुद्राभिषेक.

सीएम ने किया भोलेनाथ का रुद्राभिषेक : सीएम ने सावन की शिवरात्रि पर लोगों को बधाई दी. कहा कि पिछले साल 2024 में स्वच्छता में हमारी रैंकिंग 22 थी. उसके पहले 74 थी. 3 वर्षों में ही शहर चौथे पायदान पर पहुंच गया. यह बड़ी उपलब्धि है. इससे पहले योगी ने अंधियारी बाग स्थित प्राचीन मानसरोवर मंदिर में रुद्राभिषेक किया. भगवान भोलेनाथ से प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की प्रार्थना की. प्राचीन मानसरोवर मंदिर में भी रुद्राभिषेक किया.

हेलिकॉप्टर से की गई फूलों की बारिश.

शिव मंदिरों पर की गई फूलों की बारिश : इस अवसर पर गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ, सांसद रवि किशन शुक्ल, महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, विधायक विपिन सिंह, एमएलसी डॉ. धर्मेंद्र सिंह आदि भी उपस्थित रहे. मुख्यमंत्री के गोरखपुर आगमन के दौरान हेलिकॉप्टर से शहर के विभिन्न शिव मंदिरों पर पुष्प वर्षा भी की गई. नगर निगम के कार्यक्रम के बाद सीएम पूर्व महापौर अंजू चौधरी के आवास पर भी पहुंचे. उन्होंने परिवार में घटी एक घटना पर अफसोस जाहिर किया.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img

Most Popular