Sunday, October 26, 2025
Homeउत्तर प्रदेशप्राथमिक विद्यालय में बच्चों ने पढ़ी नमाज, वीडियो वायरल होने पर मचा...

प्राथमिक विद्यालय में बच्चों ने पढ़ी नमाज, वीडियो वायरल होने पर मचा बवाल

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के स्कूल और कॉलेजों में धार्मिक कार्यक्रमों को लेकर प्रदेश सरकार की ओर से बरती गई सख्ती के बाद भी शिक्षण संस्थानों से इससे जुड़े मामले रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं।  ऐसा ही एक ताजा मामला यूपी की राजधानी लखनऊ के एक स्कूल में नमाज (Namaz) पढ़ने को लेकर बवाल मच गया है। स्थानीय लोगों द्वारा आक्रोश जाहिर करने के बाद प्रशासन और शिक्षा विभाग हरकत में आया । प्रशासन ने जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई हुई।

मामला ठाकुरगंज के नैपियर रोड कॉलोनी में बेसिक शिक्षा परिषद (Basic Education Council) के एक प्राथमिक विद्यालय में बच्चों के पढ़ाई करने के दौरान नमाज (Namaz) पढ़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। वीडियो वायरल होते ही बवाल हो गया।

स्थानीय पार्षद मनीष रस्तोगी, विश्व हिंदू महासंघ (Vishwa Hindu Mahasangh) के जिला संयोजक अंकुर कुमार व अन्य लोग इसके विरोध में सड़कों पर उतर आए और जोरदार विरोध-प्रदर्शन किया। लोगों ने स्कूल का घेराव तक किया।

स्कूल इंचार्ज पर नमाज (Namaz) पढ़वाने का आरोप

स्थानीय लोगों ने स्कूल इंचार्ज मीरा यादव पर बच्चों को जबरन नमाज (Namaz) पढ़वाने का आरोप लगाया है। मामले की शिकायत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अरूण कुमार से की गई। इसके बाद उन्होंने अधिकारियों की एक टीम को मौके पर रवाना किया और पूरे मामले की जांच के निर्देश दिए। प्राथमिक जांच में स्कूल इंचार्ज मीरा यादव, सहायक अध्यापिका तहजीब फातिमा और शिक्षा मित्र ममता मिश्रा को दोषी पाया गया है।

इस मामले में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने प्रभाव से स्कूल इंचार्ज मीरा यादव को तत्काल निलंबित कर दिया गया है। उन्हें स्कूल इंचार्ज के पद स हटाकर ब्लॉक संसाधन केंद्र से अटैच कर दिया गया है। इसके अलावा सहायक अध्यापिका तहजीब फातिमा और शिक्षा मित्र ममता मिश्रा के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

बेसिक शिक्षा अधिकारी अरूण कुमार ने इस पूरे प्रकरण की जांच खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार सिंह को सौंपी है। उन्हें 15 दिन में अपनी जांच रिपोर्ट मुख्यालय में सौंपनी होगी।

यह भी पढ़े: सैन्य अस्पताल रूड़की में NCC कैडेट्स ‘प्राथमिक चिकित्सा’ प्रशिक्षण शिविर से गुजर रहे हैं

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img
- Advertisment -spot_imgspot_img

-Video Advertisement-

- Advertisement -spot_imgspot_img

Most Popular