Sunday, October 26, 2025
Homeउत्तर प्रदेशलखनऊ में सीएम आवास के सामने आत्मदाह की कोशिश का मामला; भाई...

लखनऊ में सीएम आवास के सामने आत्मदाह की कोशिश का मामला; भाई पर उकसाने का आरोप, पुलिस नेदर्ज किया मुकदमा

लखनऊ: राजधानी के गौतमपल्ली थाना क्षेत्र में मुख्यमंत्री आवास के सामने सोमवार को एक महिला द्वारा खुद पर पेट्रोल डालकर आत्महत्या करने के प्रयास मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. महिला के भाई को आत्महत्या करने के लिए उकसाने मामले में हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज किया है.

दरअसल, सोमवार सुबह 11 बजे के आसपास पीलीभीत के बाजार घाट वैल्हा थाना निवासी सुमित्रा कौर (27) अपने भाई मनदीप सिंह और भांजे के साथ मुख्यमंत्री आवास के सामने पहुंची थी. मौके पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को महिला पर शक हुआ, कर्मी महिला के पास पहुंचते उससे पहले ही उसने अपने ऊपर पेट्रोल डाल लिया. आत्मदाह विरोधी दस्ता दौड़कर महिला के पास पहुंचा और माचिस छीन ली. इसके बाद वहा खड़े होकर वीडियो बना रहे मनदीप सिंह से पुलिस ने पुछा तो उसने बताया, यह महिला मेरी बहन है. थाना हजारा जनपद पीलीभीत पर मेरी बहन द्वारा पंजीकृत कराए गए मुकदमे में पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई थी. इसलिए उच्च अधिकारियों पर दबाव बनाने के लिए हम यह योजना बनाए थे और आत्महत्या करने के लिए आए है. इसके बाद पुलिस ने तीनों को पकड़कर गौतम पल्ली थाने को सौंप दिया था.

पीड़ित महिला सुमित्रा ने बताया कि मई माह में उसके घर में घुसकर अभद्रता की गई थी. उन्होंने 14 मई को पीलीभीत के हाजरा थाने में इसकी रिपोर्ट लिखवाई था. लेकिन मामले में पुलिस ने अभी तक सही से जांच नहीं किया. महिला ने बताया कि पुलिस ने किसी भी आरोपी को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया है. मामले में उच्च अधिकारियों से मिलने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण मैं अपने भाई मंदीप सिंह के कहने पर लखनऊ में आत्महत्या करने आई थी.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img
- Advertisment -spot_imgspot_img

-Video Advertisement-

- Advertisement -spot_imgspot_img

Most Popular