सहारनपुर: उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जिले के सदर बाजार क्षेत्र में एक मुस्लिम स्वास्थ्यकर्मी को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म (Rape) करने के आरोपी नजीबाबाद जीआरपी में तैनात कांस्टेबल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि जीआरपी सिपाही आजाद सिंह के खिलाफ रविवार को सदर बाजार थाने में धारा 376 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया। विभागीय कार्रवाई के लिए जीआरपी के उच्चाधिकारियों को पत्र द्वारा सूचित किया जा रहा है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि नगर के एक निजी अस्पताल में काम करने वाली और नजीबाबाद की मूल निवासी मुस्लिम युवती अपने घर नजीबाबाद आने-जाने के दौरान इस कांस्टेबल के संपर्क में आयी। सिपाही ने उसे शादी करने और सहारनपुर में मकान बनाकर साथ रहने का झांसा देकर दुष्कर्म किया और पिछले दिनों उसने यह कहते हुए उसके साथ शादी करने से साफ मना कर दिया कि वह पहले से ही शादीशुदा है और तीन बच्चों का पिता है।
पीडिता से इस कांस्टेबल ने मकान बनाने के लिए प्लाट खरीदने एवं अन्य मजबूरियां बताकर तीन लाख रूपए ले लिए और ढाई लाख रूपए उसके बैंक खाते से गलत तरीकोे का इस्तेमाल कर निकाल लिए। उसने कई बार उससे अपने रूपए मांगे जो उसने वापस नहीं दिए। पिछले दिनों पीडिता ने थाना सदर बाजार में जीआरपी कांस्टेबल के खिलाफ कार्रवाई किए जाने को तहरीर दी लेकिन उसकी रिर्पोट दर्ज नहीं की गई। ज्यादा भागदौड करने पर उस पर पुलिस ने समझौते का दबाव बनाकर चुप बैठने को कहा गया। परेशान होकर इस महिला ने एसएसपी डा. विपिन ताडा से मिलकर अपने साथ घटी पूरी जानकारी लिखित में दी। एसएसपी डा. विपिन ताडा ने इस मामले की जांच सीओ सिटी नगर द्वितीय जितेंद्र शर्मा को सौंपी। पुलिस अधिकारियों रविवार को इस मामले की गंभीरता को देखते हुए युवती की तहरीर पर जीआरपी कांस्टेबल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़े: G-20 देशों के विदेशी मेहमानों का काशी में भव्य स्वागत