लखनऊ: विश्व जनसंख्या दिवस (World Population Day) पर सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के बयान पर विपक्ष लगातार हमलावर होते जा रहा है। पहले उनके बयान पर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने विरोध जताया था। अब बसपा (BSP) प्रमुख मायावती (Mayawati) ने ट्वीट कर विरोध जताया है. इस ट्वीट में बसपा प्रमुख ने महंगाई, गरीबी और बेरोजगारी का भी मुद्दा उठाया है।
1. ऐसे समय में जब आसमान छूूती महंगाई, अति गरीबी व बढ़ती बेरोजगारी आदि के अभिशाप से परिवारों का जीवन दुखी, त्रस्त व तनावपूूर्ण है तथा वे स्वंय ही अपनी सभी जरूरतों को सीमित कर रहे हैं, तब जनसंख्या नियंत्रण जैसे दीर्घकालीन विषय पर लोगों को उलझाना भाजपा की कौन सी समझदारी है?
— Mayawati (@Mayawati) July 13, 2022
बसपा (BSP) प्रमुख ने ट्वीट कर लिखा, “ऐसे समय में जब आसमान छूती महंगाई, अति गरीबी और बढ़ती बेरोजगारी आदि के अभिशाप से परिवारों का जीवन दुखी, त्रस्त और तनावपूर्ण है। वे स्वंय ही अपनी सभी जरूरतों को सीमित कर रहे हैं। तब जनसंख्या नियंत्रण जैसे दीर्घकालीन विषय पर लोगों को उलझाना बीजेपी की कौन सी समझदारी है?” मायावती ने अपने अगले ट्वीट में लिखा है, “जनसंख्या नियंत्रण दीर्घकालीन नीतिगत मुद्दा है. जिसके प्रति कानून से कहीं ज्यादा जागरुकता की जरूरत है।