Sunday, July 13, 2025
Homeउत्तर प्रदेशकांवड़ियों की सेवा करने मैदान में उतरे बरेली कलेक्टर, भंडारे में शिवभक्तों...

कांवड़ियों की सेवा करने मैदान में उतरे बरेली कलेक्टर, भंडारे में शिवभक्तों को अपने हाथों से परोस कर खिलाया खाना

बरेली: यूपी के बरेली के कलेक्टर अविनाश सिंह की अनोखा अंदाज देखने को मिला. दरअसल जिला प्रशासन की ओर से कांवड़ यात्रा को लेकर व्यापक इंताजाम किए गए हैं. बिजली, पाने, रहने, सुरक्षा व्यवस्था से लेकर 6 स्थानों पर विशाल भंडारे का भी व्यवस्था है. रविवार को ऐसे ही एक भंडारे के शुभारंभ में पहुंचे कलेक्टर ने अपने हाथों से कांवड़ियो को भोजन परोस कर खिलाया. इसके साथ ही भंडारों में पहुंचे शिवभक्तों को बीजेपी के सांसद, विधायक और अन्य पदाधिकारियों ने भी सेवा की.

बरेली के जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने बताया कि सावन के महीने में शिवभक्त कावड़िया बदायूं के कछला और उत्तराखंड के हरिद्वार से गंगाजल लेकर आते हैं और फिर अपने अपने इलाके के पवित्र मंदिरों में जलाभिषेक करते हैं. कावड़ लाने वाले कांवड़ियों की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए उनके लिए बरेली जिले में जगह-जगह स्वागत द्वारा बनाए गए हैं और इसके साथ ही उनके खाने पीने का बेहतर इंतजाम करते हुए जिले में 6 अलग-अलग जगह विशाल भंडारों का आयोजन किया गया है. जिसमें अलग-अलग तरह के स्वादिष्ट भोजन और साफ पानी का पीने मिलेगा. इतना ही नहीं उनके ठहरने और स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं की भी व्यवस्था की गई है.

बता दें कि जिला प्रशासन ने बरेली बदायूं मार्ग पर सदर तहसील के रामगंगा चौकी के पास खोले गए भंडारे का रविवार को भाजपा नेताओं और जिला प्रशासन के अधिकारियों के द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया है. कांवड़ियों के लिए आयोजित किए गए भंडारो में आने वाले कावड़ियों के लिए जिला अधिकारी सहित तमाम पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने अपने हाथों से भोजन परोस कर खिलाया. इसके साथ बरेली के सांसद, तमाम विधायक और अन्य पदाधिकारी ने भी प्रशासन के द्वारा आयोजित किए गए भंडारे में पहुंचकर कावड़ियों को अपने हाथों से प्रसाद दिया.

जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने बताया कि बरेली प्रशासन की तरफ से कावड़ियों का विशेष ध्यान रखते हुए उनके लिए भंडारों का आयोजन किया गया है, जहां खाने-पीने ठहरने और हेल्थ कैंप की व्यवस्था की गई है ताकि किसी भी कावड़ियों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो. जिलाधिेकारी ने कहा कि उन्होंने भी अपने हाथों से कांवड़ियों को भोजन परोस कर पुण्य कमाने का प्रयास किया है.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img

Most Popular