बागपत: बागपत की 13 बेटियों का चयन सरकारी नर्स के पद पर हुआ है। कलेक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम में बागपत बीजेपी सांसद सत्यपाल सिंह ने नर्स बनी सभी बागपत की बेटियों को नियुक्ति पत्र बांटे। सांसद सत्यपाल सिंह के साथ वन मंत्री केपी मलिक और बागपत डीएम सहित अन्य अधिकारी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। साथ ही सांसद ने दिल्ली में हुई श्रद्धा वाकर की हत्या पर बोलते हुए कहा कि इस मामले में पुलिस आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेगी।उन्होंने कहा कि यह घटना संस्कार हीनता और हिंसा का भयंकर नमूना है। इसके बारे में समाज को और बेटियों को सोचना होगा।
यह भी पढ़े: http://कौसानी महोत्सव में बिखेरे पहाड़ की संस्कृति की रंग