Saturday, December 20, 2025
spot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का ऐलान , देश में नहीं...

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का ऐलान , देश में नहीं लागू होने देंगे समान नागरिक संहिता

- Advertisement -

लखनऊ:  प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार को ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) की एग्जीक्यूटिव बोर्ड की बैठक संपन्‍न हुई। इस दौरान एआईएमपीएलबी के महासचिव मौलाना खालिद सैफुल्‍लाह रहमानी ने कहा कि देश के संविधान में हर व्‍यक्ति को अपने धर्म पर अमल करने की आजादी दी गई है। इसमें पर्सनल लॉ बोर्ड भी शामिल है। इसलिए सरकार से अपील है कि वह आम नागरिकों की मजहबी आजादी का एहतराम करते हुए यूनिफॉर्म सिविल कोड (समान नागरिक संहिता) का इरादा छोड़ दे। उन्‍होंने कहा कि इतने बड़े देश में जहां कई धर्मों को मानने वाले लोग हैं, वहां इस तरह का कानून लाने से देश को कोई फायदा नहीं होगा।

बैठक की अध्‍यक्षता आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्‍यक्ष मौलाना सैयद राबे हसनी नदवी ने की। इस दौरान मौलाना खालिद सैफुल्‍लाह रहमानी ने कहा कि बोर्ड की यह बैठक मुसलमानों को यह याद दिलाती है कि उन्‍हें अपने आपको अल्‍लाह के हवाले करना है, इसलिए हमें पूरी तरह शरीअत पर अमल करना है।

यह भी पढ़े: http://CM योगी ने टेका संत रविदास मंदिर में मत्था, सेवादारों ने बांधा रुमाल

RELATED ARTICLES

-Video Advertisement-

Most Popular