Saturday, July 19, 2025
Homeउत्तर प्रदेशलखनऊ में बिना लाइसेंस कुत्ता पालने पर एक्शन; नगर निगम ने 6...

लखनऊ में बिना लाइसेंस कुत्ता पालने पर एक्शन; नगर निगम ने 6 लोगों से 30 हजार वसूला जुर्माना

लखनऊ : नगर निगम ने पालतू कुत्तों को बिना लाइसेंस टहलाने पर अभियान चलाकर 6 लोगों पर कार्रवाई की है. इनसे 30 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया है. इसके अलावा मौके पर छह नए लाइसेंस भी जारी किए गए. कुल 34,400 रुपये निगम के कोष में जमा कराए गए. कार्रवाई के दौरान कुछ लोग अपने कुत्तों को लेकर भाग निकले.

नगर आयुक्त गौरव कुमार के निर्देश पर पशु कल्याण अधिकारी डॉ. अभिनव वर्मा के नेतृत्व में शनिवार को कुत्तों के लाइसेंस का चेकिंग अभियान चलाया गया. जोन-4 के लोहिया पार्क, विराट खंड, विशाल खंड और 1090 चौराहा सहित अन्य इलाकों में चेकिंग की गई. कुत्तों को टहला रहे लोगों से लाइसेंस मांगा गया. इस दौरान 6 लोग बिना लाइसेंस के कुत्तों को ले जाते मिले. टीम ने इन सभी से 30 हजार रुपये का जुर्माना वसूला. इसके अलावा मौके पर ही 4,400 रुपये के 6 नए लाइसेंस भी बनाए गए.

जुर्माना देने के बाद कुत्ता मालिकों को छोड़ दिया गया. कुछ लोग कुत्तों को लेकर भाग निकले. टीम इनकी पहचान कर नोटिस जारी करने की तैयारी में है. कुछ मालिकों के पास लाइसेंस के अलावा टीकाकरण का कार्ड भी मिला. नगर निगम के आंकड़ों के अनुसार लखनऊ नगर निगम क्षेत्र में लगभग 10,000 पालतू कुत्ते हैं.

कुत्ता पालने के लाइसेंस के लिए रैबीज टीकाकरण प्रमाण पत्र और श्वान नियंत्रण उपविधि 2003 के पालन का शपथ पत्र अनिवार्य है. इच्छुक व्यक्ति नगर निगम की वेबसाइट lmc.up.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन लाइसेंस बनवा सकते हैं. इसके अलावा, पशु कल्याण अधिकारी कार्यालय, लालबाग में किसी भी कार्यदिवस पर आवेदन किया जा सकता है. संपर्क के लिए जयंत सिंह से 9511156792 पर और अफसर अली से 9721095021 पर संपर्क किया जा सकता है.

पशु कल्याण अधिकारी डॉ. अभिनव वर्मा ने बताया कि नगर निगम का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. जुर्माने से बचने के लिए कुत्ता मालिक लाइसेंस जरूर बनवा लें. डॉग को वॉक के दौरान माउथ गार्ड और स्कूपर का अनिवार्य रूप से उपयोग करें. टीम में प्रवर्तन दल और डॉग कैचिंग स्क्वाड के साथ राजेश उपाध्याय, शिवेक, मनोज सिंह, रामकुमार, अभिनव भारती, नदीम, फुरकान आदि शामिल थे.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img

Most Popular