Sunday, October 26, 2025
Homeउत्तर प्रदेशगणेश मूर्ति का विसर्जन करने पहुंचे 5 युवक सेल्फी लेने के दौरान...

गणेश मूर्ति का विसर्जन करने पहुंचे 5 युवक सेल्फी लेने के दौरान गंगा में डूबे, 3 की मौत

उन्नाव:  उन्नाव (Unnao) में गणेश मूर्ति का गंगा नदी में विसर्जन करने पहुंचे युवकों में से दो युवक सेल्फी लेने के दौरान गंगा में फिसलकर गहरे पानी मे डूब गए। दोस्तों को बचाने के चक्कर में 3 युवकों ने गंगा में छलांग लगा दी और वह भी डूबने लगे। देखते देखते 5 युवक गंगा में डूबने लगे। चीख पुकार सुनकर भीड़ दौड़ पड़ी। तैराकी करने वाले लोगों ने बचाव के लिए गंगा में छलांग लगा दी।  वहीं घाट पर मौजूद गोताखोर भी रेस्क्यू में जुट गए। एक घंटे की मशक्कत में सभी युवकों को बाहर निकाला गया और 2 की मौके पर ही मौत हो गई और एक युवक की कानपुर हैलट अस्पताल में मौत हो गई। वहीं 2 युवकों को सकुशल बचा लिया गया है।

तीनों मृतक आपस मे दोस्त थे और एक ही गांव के रहने वाले थे। एक ही गांव में 3 अर्थियां पहुंचते ही हर गली में मातम पसर गया। वहीं एसडीएम सदर और अन्य प्रशानिक अधिकारी मृतकों के घर पहुंचे और उन्हें ढांढस बंधाया। साथ ही सरकार की तरफ से हर मदद का आश्वासन दिया है। मृतकों के परिवार को आपदा राहत कोष से 4-4 लाख की आर्थिक मदद दी जाएगी।

यह भी पढ़े: http://CM धामी ने भारत रत्न से अलंकृत पं. गोविंद बल्लभ पंत जी की जयंती पर उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किया

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img
- Advertisment -spot_imgspot_img

-Video Advertisement-

- Advertisement -spot_imgspot_img

Most Popular