Wednesday, September 17, 2025
spot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेश42 मोबाइल, 27 सिम, 83 ATM कार्ड....गोवा से ऑपरेट करने वाले 3...

42 मोबाइल, 27 सिम, 83 ATM कार्ड….गोवा से ऑपरेट करने वाले 3 साइबर ठग UP पुलिस के हत्थे चढ़े; ऐसे लगाते थे चूना

फर्रुखाबाद/फिरोजाबाद: गोवा में बैठकर टेलीग्राम ऐप के जरिए साइबर फ्रॉड करने वाले तीन ठगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से 27 सिम कार्ड, 8 लैपटॉप, 83 एटीएम कार्ड, 38 बैंक पासबुक सहित तमाम सामान बरामद किया गया है, जो वे ठगी के लिए इस्तेमाल करते थे. पुलिस का दावा है, कि यह अंतरराज्यीय गिरोह है. इनके तार कई राज्यों से जुड़े हो सकते हैं. अभी इनसे और पूछताछ की जा रही है, ताकि पूरे रैकेट को दबोचा जा सके. वहीं, फिरोजाबाद जिले में पेट्रोल पंप के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने आगरा से गिरफ्तार किया है.

फतेहगढ़ पुलिस सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय सिंह ने बताया कि जिले के चाचूपुर निवासी सुमित कुमार पुत्र रामरेश सिंह ने साइबर क्राइम थाना फतेहगढ़ में मुकदमा दर्ज कराया था. सुमित ने बताया कि निवेश के नाम पर इनसे करीब साढ़े 9 लाख रुपए की ठगी की गई है. विवेचना के दौरान संदिग्ध खातों की डिटेल, आरोपियों की कॉल डिटेल और लोकेशन के आधार पर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने काम शुरू किया.

गोवा से हुई तीनों की गिरफ्तारी: जिले की एसओजी, साइबर और सर्विलांस की संयुक्त टीम ने इन तीनों की लोकेशन ट्रेस की. इसके गोवा राज्य के नॉर्थ जनपद, थाना साली गांव के ग्राम मरोड़ से इन्हें गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार ठगों के नाम जिगर प्रहलाद भाई ठक्कर (35) पुत्र प्रहलाद भाई, वीरेन बाबू भाई पटेल (45) पुत्र बाबू भाई पटेल, उमंग हितेश भाई पटेल (25) पुत्र हितेश भाई पटेल हैं. ये आरोपी गुजरात के बनासकांठा जिले के गांव पालनपुर के रहने वाले हैं.

RELATED ARTICLES

वीडियो एड

Most Popular