लखनऊ: हाल ही में प्रमोट हुए IAS अफसरों ने मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. हाल ही में इन अफसरों को PCS से प्रमोट किया गया है. उत्तर प्रदेश में PCS से प्रोन्नति पर IAS बने 22 अफसरों की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके आवास पर मुलाकात हुई. इस मौक़े पर प्रमुख सचिव नियुक्ति IAS एम देवराज भी मौजूद थे.
माना जा रहा है कि अधिकारियों को आईएएस बनने के बाद बहुत जल्द ही नई पोस्टिंग दी जाएगी. ये अधिकारी कुछ जिलों में जिलाधिकारी भी बनाए जा सकते हैं. अगले दो से तीन दिन में इन 22 आईएएस ऑफिसर का तबादला होगा. जिससे उत्तर प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में बदलाव नजर आएगा.
केंद्र सरकार ने कुछ दिन पहले ही 22 पीसीएस (प्रांतीय सिविल सेवा) अधिकारियों को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) में पदोन्नत किया था. इन सभी अधिकारियों को 2025 कैडर आवंटित किया गया है. जल्द ही इन अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां दी जाएंगी.
पदोन्नत होने वाले अधिकारियों में कई वरिष्ठ और अनुभवी नाम शामिल हैं. भानु प्रताप यादव, जो वर्तमान में सहारनपुर मंडल के अपर आयुक्त हैं, दयानंद प्रसाद, जो कृषि निदेशालय के अपर निदेशक (प्रशासन) और कुम्भ मेला, प्रयागराज के अपर मेला अधिकारी हैं, इस सूची में शामिल हैं.
इसके अलावा विधान जायसवाल, जो उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के परीक्षा नियंत्रक हैं, और विनोद कुमार गौड़, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के उप सचिव, को भी आईएएस बनाया गया है. अन्य प्रमुख नामों में राजेश कुमार सिंह (सचिव, विकास प्राधिकरण, गाजियाबाद), बलराम सिंह (मुख्य विकास अधिकारी, सिद्धार्थ नगर), वंदिता श्रीवास्तव (अपर जिलाधिकारी, वाराणसी), अंजू लता (सचिव, विकास प्राधिकरण, मुरादाबाद) शामिल हैं.
गुलाब चन्द्र (अपर जिलाधिकारी, मुरादाबाद), रणविजय सिंह (अपर जिलाधिकारी, गाजियाबाद), नीलम (अपर निदेशक, चिकित्सा शिक्षा निदेशालय, लखनऊ) जैसे अधिकारियों को भी यह सम्मान मिला है.