लखनऊ : सूबे में तबादलों का दौर जारी है. इसी क्रम में गुरुवार को 16 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर कर दिया गया. आजमगढ़-सोनभद्र-उन्नाव समेत 10 जिलों के पुलिस कप्तान बदल गए हैं. इससे पहले बुधवार की देर शाम 13 पुलिस उपाधीक्षक (DSP) और 44 अपर पुलिस अधीक्षकों (ASP) का भी तबादला किया गया था.
आजमगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) हेमराज मीना को पुलिस अधीक्षक पद पर पुलिस महानिदेशक मुख्यालय से अटैच कर दिया गया है. एसपी कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा को इसी पद पर पुलिस महानिदेशक मुख्यालय से सम्बद्ध किया गया है. पुलिस अधीक्षक सुरक्षा लखनऊ जय प्रकाश सिंह को उन्नाव का एसपी बनाया गया है.
संजीव सुमन बने देवरिया के एसपी : एसएसपी अलीगढ़ संजीव सुमन को देवरिया का एसपी बनाया गया है. जबकि देवरिया के एसपी विक्रांत वीर को इसी पद पर पुलिस महानिदेशक मुख्यालय से अटैच कर दिया गया है. हरदोई के एसपी नीरज कुमार जादौन को अलीगढ़ का एसएसपी बनाया गया है. सोनभद्र के एसपी अशोक कुमार मीना को हरदोई का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है.

ट्रांसफर लिस्ट (UP Government))
अभिषेक वर्मा सोनभद्र के नए पुलिस कप्तान : आगरा के रेलवे पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा को सोनभद्र का एसपी बनाया गया है. उन्नाव के एसपी दीपक भूकर को प्रतापगढ़ का एसपी बनाया गया है. एसपी प्रतापगढ़ डॉ. अनिल कुमार को आजमगढ़ का एसएसपी बनाया गया है. अंबेडकर नगर के एसपी केशव कुमार को कुशीनगर का एसपी बनाया गया है.