Monday, October 27, 2025
HomeUncategorizedगोरखपुर में जनता दर्शन के दौरान बेटी ने लगाई फीस माफी की...

गोरखपुर में जनता दर्शन के दौरान बेटी ने लगाई फीस माफी की गुहार, सीएम ने कहा करेंगे पूरा इंतजाम

गोरखपुर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन के दौरान करीब 100 लोगों की समस्याएं सुनीं और कहा कि चिंता न कीजिए, सबकी समस्याओं का समाधान होगा. सीएम ने अधिकारियों को संबंधित मामलों के निस्तारण के निर्देश देते हुए कहा, कि जनता की हर पीड़ा का निवारण सरकार की प्रमुख प्राथमिकता है. जनसमस्याओं का समाधान शीघ्रता से किया जाए. इसमें किसी भी तरह की शिथिलता नहीं होनी चाहिए. उन्होंने जरूरतमंदों को आवास एवं अन्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने तथा इलाज में आर्थिक मदद के लिए अस्पताल से इस्टीमेट मंगाकर शासन को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.

गोरखपुर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार सुबह गोरखनाथ मंदिर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सभागार में लोगों से मुलाकात कर, उनकी समस्याएं सुनीं. समस्याओं के निस्तारण के लिए अफसरों को निर्देशित दिए. मुलाकात करने वाले लोगों की कतार में कक्षा 7 में पढ़ने वाली कोतवाली इलाके के पुरदिलपुर की रहने वाली बच्ची पंखुड़ी त्रिपाठी भी बैठी थी.

मुख्यमंत्री जब पंखुड़ी के पास पहुंचे तो उन्हें प्रार्थना पत्र देते हुए पंखुड़ी बोल पड़ी. महाराज जी, मैं पढ़ना चाहती हूं, फीस माफ करवा दीजिए या फीस का इतंजाम करा दीजिए. मुख्यमंत्री रुक गए और आत्मीयता से संवाद कर पंखुड़ी की सारी परेशानी जानी. पंखुड़ी ने बताया कि वह एक इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ती है. पिता राजीव त्रिपाठी के दिव्यांग हो जाने से परिवार आर्थिक रूप से काफी कमजोर हो गया है. मां मीनाक्षी एक शॉप पर नौकरी कर रही हैं. उसके अलावा कक्षा 12 में पढ़ने वाला भाई भी है. पंखुड़ी ने बताया कि फीस न जमा कर पाने के कारण आज वह स्कूल जाने की बजाय मुख्यमंत्री के पास मदद की गुहार लेकर आई है.

योगी आदित्यनाथ से मुलाकात होते ही, पढ़ाई में आड़े आ रही आर्थिक बाधा दूर हो गई. मुख्यमंत्री ने पंखुड़ी को भरोसा दिया कि उसकी पढ़ाई नहीं रुकेगी. वह या तो फीस माफ करवाएंगे या फिर फीस की खुद व्यवस्था कराएंगे. मुख्यमंत्री की सहृदयता से भावविभोर पंखुड़ी ने कहा-महाराज जी जैसा कोई नहीं है.

मुख्यमंत्री ने पंखुड़ी की बातों को सुनने के बाद कहा, बिलकुल परेशान मत हो. पढ़ाई बाधित नहीं होने देंगे. फीस माफ कराने के लिए बात करेंगे. माफ न होने की दशा में फीस का इंतजाम खुद करा देंगे. इसे लेकर उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि फीस के अभाव में पंखुड़ी की पढ़ाई रुकनी नहीं चाहिए. मुख्यमंत्री से भरोसा मिलते ही प्रफुल्लित पंखुड़ी ने उनके साथ फोटो खिंचाने का अनुरोध किया. मुख्यमंत्री ने उसकी इस ख्वाहिश को भी पूरा किया.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img
- Advertisment -spot_imgspot_img

-Video Advertisement-

- Advertisement -spot_imgspot_img

Most Popular