Wednesday, February 5, 2025
Homeट्रेंडिंगTraffic Rules: चप्पल पहनकर चलाई बाइक या स्कूटी तो भरना होगा जुर्माना

Traffic Rules: चप्पल पहनकर चलाई बाइक या स्कूटी तो भरना होगा जुर्माना

दिल्ली: भारत सरकार ट्रैफिक रूल (Traffic Rules) और सेफ्टी वायोलेशन को लेकर लगातार सख्त होती जा रही है। उसी को लागू करने के लिए व्हीकल बनाने के दिशा-निर्देशों और अन्य पहलुओं में कई बदलाव किए गए हैं, लेकिन हम आज उस बारे में बात नहीं कर रहे हैं। आज हम कम पता होने वाले ट्रैफिक रूल्स की बात करेंगे। जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए। ताकि आप किसी नियम न तोड़ें और आपको जुर्माना नहीं देना पड़े। आपको निश्चित रूप से नियमों की जानकारी होनी चाहिए जैसे कि सवारी करते समय हेलमेट पहनना और उस तरह की चीजें, लेकिन क्या आप जानते हैं, कानून के अनुसार, आपको स्लीपर्स या ‘चप्पल’ पहनकर टू व्हीलर ड्राइव करने की इजाजत नहीं है। आज हम आपको ऐसी ही नियमों की जानकारी दे रहे हैं।

मोटर वाहन अधिनियम के अनुसार, आपको भारत में ड्राइविंग करते या वाहन चलाते समय निश्चित चीजें पहननी चाहिए। नियमों (Traffic Rules) के अनुसार, टू व्हीलर ड्राइव करते समय पूरी तरह से बंद जूते पहनना जरूरी है। कानून का उल्लंघन करते पाए जाने पर 1000 रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है। इसी तरह ड्राइविंग करने वाले को पैंट के साथ शर्ट या टी-शर्ट पहननी जरूरी है, इस नियम का उल्लंघन करने वालों पर 2000 रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है।

यह भी पढ़े: http://विधानमण्डल दल की बैठक में CM पुष्कर सिंह धामी हुए शामिल

RELATED ARTICLES
Advertismentspot_imgspot_img
Advertismentspot_imgspot_img

Most Popular