Saturday, August 30, 2025
spot_imgspot_img
Homeट्रेंडिंग55 यात्रियों को एयरपोर्ट पर ही छोड़कर उड़ गया विमान, अब DGCA...

55 यात्रियों को एयरपोर्ट पर ही छोड़कर उड़ गया विमान, अब DGCA ने मांगी रिपोर्ट

दिल्ली: बेंगलुरु एयरपोर्ट पर सोमवार को एक दिलचस्प और हैरान कर देने वाली घटना घटित हुई। यहां से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाला एक विमान बिना यात्रियों के ही दिल्ली पहुंच गया। विमान के यात्रियों ने जब इसकी सूचना एयरपोर्ट के अधिकारियों से दी। इसके बाद पता चला कि विमान 55 यात्रियों को छोड़कर उड़ चुका है। हालांकि, अब डीजीसीए (DGCA)ने इस मामले में विमानन कंपनी से पूरे मामले पर रिपोर्ट मांगी है।

ये विमान गो फर्स्ट विमानन कंपनी का था। इस विमान के 55 यात्री एयरपोर्ट पर उड़ान भरने के लिए तैयार थे, वो शटल बस में विमान में जाने के लिए इंतजार करते रह गए। इस घटना को लेकर नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने गो फर्स्ट एयरलाइन से रिपोर्ट मांगी है। विमान के उड़ान भरने के बाद, 53 लोगों को दूसरी फ्लाइट में शिफ्ट कर दिया गया। वहीं दो पैसेंजर्स ने रिफंड की मांग की है।

यह भी पढ़े: http://ड्रग के विरद्ध रायपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, चरस के साथ दो मेन पैडलर गिरफ्तार

RELATED ARTICLES

वीडियो एड

Most Popular