Monday, September 1, 2025
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडजिला कबड्डी संघ देहरादून द्वारा राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के चयन हेतु...

जिला कबड्डी संघ देहरादून द्वारा राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के चयन हेतु ट्रायल का आयोजन

देहरादून: जिला कबड्डी संघ देहरादून द्वारा राज्य स्तरीय सब-जूनियर बालक, सब-जूनियर बालिका एवं महिला ओपन वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु टीम के चयन हेतु ट्रायल का आयोजन दिनांक 24 नवंबर 2023 को प्रातः 9:30 बजे से चौहान स्पोर्ट्स अकादमी, नथुवावाला, देहरादून के प्रांगण में आयोजित किया जा रहा है। उक्त चयन ट्रायल में प्रतिभाग करने हेतु अर्हता के संबंध में जानकारी देते हुए देहरादून जिला कबड्डी संघ के सचिव आदेश डबराल ने बताया कि सब-जूनियर वर्ग में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों का जन्म 01 जनवरी 2008 के बाद हुआ हो तथा वजन 55 किलोग्राम तक हो। महिला ओपन वर्ग में वजन 75 किलोग्राम तक होना चाहिए। आदेश डबराल ने कहा कि खिलाड़ी को ट्रायल में अपना आधार कार्ड मूल रूप में एवं एक छायाप्रति के साथ लाना होगा। इसके अतिरिक्त कक्षा दस के शैक्षिक दस्तावेज की छायाप्रति तथा एक पासपोर्ट आकार की फोटो भी जमा करानी होगी। उन्होंने कहा कि ट्रायल हेतु चैस्ट नंबर प्रदर्शित करती किट में आना आवश्यक है। ट्रायल का पंजीकरण शुल्क सौ रुपए है जो ट्रायल से पूर्व जमा करना होगा। साथ ही ट्रायल स्थल तक आने-जाने एवं खाने-पीने का व्यय-भार प्रतिभागी को स्वयं वहन करना होगा। आदेश डबराल ने कहा कि ट्रायल में प्रतिभाग करने के इच्छुक खिलाड़ी निर्धारित तिथि एवं समय पर बताए गए दस्तावेजों के साथ चौहान स्पोर्ट्स अकादमी, नथुवावाला, देहरादून में उपस्थित होकर ट्रायल दे सकते हैं।

यह भी पढ़े: कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत थलीसैंण में मनायेंगे इगास बग्वाल

RELATED ARTICLES

वीडियो एड

Most Popular