आज का पंचांग और दैनिक राशिफल सिर्फ News of Nation पर
आज 18/07/2022 दिन सोमवार का पंचाग व राशिफल
।। आज का पंचांग ।।
🔅 तिथि पंचमी 08:56 AM
🔅 नक्षत्र पूर्वाभाद्रपद 12:24 PM
🔅 करण :
तैतिल 08:56 AM
गर 08:56 AM
🔅 पक्ष कृष्ण
🔅 योग शोभन 03:25 PM
🔅 वार सोमवार
☀ सूर्य व चन्द्र से संबंधित गणनाएँ
🔅 सूर्योदय 05:30 AM
🔅 चन्द्रोदय 10:51 PM
🔅 चन्द्र राशि कुम्भ
🔅 सूर्यास्त 07:08 PM
🔅 चन्द्रास्त 10:11 AM
🔅 ऋतु वर्षा
☀ हिन्दू मास एवं वर्ष
🔅 शक सम्वत 1944 शुभकृत
🔅 कलि सम्वत 5124
🔅 दिन काल 01:37 PM
🔅 विक्रम सम्वत 2079
🔅 मास अमांत आषाढ
🔅 मास पूर्णिमांत श्रावण
☀ शुभ और अशुभ समय
☀ शुभ समय
🔅 अभिजित 11:52:39 – 12:47:11
☀ अशुभ समय
🔅 दुष्टमुहूर्त 12:47 PM – 01:41 PM
🔅 कंटक 08:14 AM – 09:09 AM
🔅 यमघण्ट 11:52 AM – 12:47 PM
🔅 राहु काल 07:13 AM – 08:55 AM
🔅 कुलिक 03:30 PM – 04:25 PM
🔅 कालवेला या अर्द्धयाम 10:03 AM – 10:58 AM
🔅 यमगण्ड 10:37 AM – 12:19 PM
🔅 गुलिक काल 02:02 PM – 03:44 PM
☀ दिशा शूल
🔅 दिशा शूल पूर्व
☀ चन्द्रबल और ताराबल
☀ ताराबल
🔅 भरणी, रोहिणी, आर्द्रा, पुनर्वसु, पुष्य, आश्लेषा, पूर्वा फाल्गुनी, हस्त, स्वाति, विशाखा, अनुराधा, ज्येष्ठा, पूर्वाषाढ़ा, श्रवण, शतभिषा, पूर्वाभाद्रपद, उत्तराभाद्रपद, रेवती
☀ चन्द्रबल
🔅 मेष, वृषभ, सिंह, कन्या, धनु, कुम्भ ।।
।। आज का राशिफल ।।
1 :- मेष राशिफल
आज पिछले कुछ समय से चली आ रही परेशानियों का समाधान आपको मिल सकता है,लेकिन यदि कोई विपरीत परिस्थिति उत्पन्न हो,तो उसमें आपको अपने गुस्से पर नियंत्रण रखना होगा,नहीं तो लोग इसका फायदा उठा सकते हैं। काम की व्यस्तता के कारण परिवार के सदस्यों के लिए समय निकालने में कामयाब रहेंगे,जिसके कारण वह आपसे नाराज रहेंगे। आप अपने से ज्यादा दूसरों के कार्यों को करने के लिए उत्साहित रहेंगे,जिसके कारण आपके कुछ कार्य लंबे समय के लिए लटक सकते हैं।
2 :- वृष राशिफल
आज का दिन सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए बेहतर रहने वाला है। आपको धन के मामले में कोई एक प्लान बना कर चलना बेहतर रहेगा। दांपत्य जीवन में तालमेल बना रहेगा और आप अपने साथी को कहीं डेट पर भी लेकर जा सकते हैं। आप किसी धार्मिक यात्रा पर जाने की योजना बनाएंगे,जिसमें माता-पिता को साथ लेकर जाना बेहतर रहेगा। यदि आपका कोई संपत्ति संबंधित विवाद लटका हुआ था,तो आज वह भी सुधर सकता है।
3 :- मिथुन राशिफल
आज का दिन अविवाहित जातकों के लिए कोई अच्छा प्रस्ताव लेकर आ सकता है। यदि व्यवसाय में आप किसी निवेश को करेंगे,तो उसके लिए दिन अनुकूल रहेगा। आपको किसी दोस्त की मदद करके अच्छा महसूस होगा। परिवार में चल रही समस्याओं से आपको निजात मिलेगी और परिवार का माहौल खुशनुमा रहेगा। माता जी द्वारा आपको कोई कार्य सौंपा जा सकता है,जिसे आपको समय रहते पूरा करना होगा। विद्यार्थियों का पठन-पाठन से मन हट सकता है,इसलिए उन्हें दोस्तों के साथ कम समय व्यतीत करना बेहतर रहेगा।
4 :- कर्क राशिफल
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। मौसम के बदलाव के कारण आपको कुछ स्वास्थ्य समस्या हो सकती हैं,लेकिन कार्यक्षेत्र में आपकी किसी प्रभावशाली व्यक्ति से मुलाकात होगी। आपको वरिष्ठ अधिकारियों से बहसबाजी में पड़ने से बचना होगा। आपको अपने किसी मित्र के लिए कुछ रुपयों का इंतजाम भी करना पड़ सकता है। संतान द्वारा आपको कोई प्रसन्नता दायक समाचार सुनने को मिल सकता है,लेकिन विदेश में व्यापार कर रहे लोगों को कोई डील बहुत सोच समझकर फाइनल करनी होगी। घर से बाहर नौकरी में कार्यरत लोगों को अपने परिवार के सदस्यों की याद सता सकती है।
5 :- सिंह राशिफल
आज यदि आप किसी वाहन अथवा संपत्ति को खरीदने की योजना बना रहे थे,तो वह सफल रहेगी। परिवार में भाई-बहनों से कोई विरोध चल रहा था,तो वह समाप्त होगा और एक दूसरे की मदद करते नजर आएंगे,लेकिन यदि आपके पिताजी को कोई शारीरिक कष्ट है,तो उसमें लापरवाही बरती तो वह बाद में आपके लिए परेशानी खड़ी कर सकता है। जो लोग प्रेम जीवनजी रहे हैं उन्हे अपने साथी की बातों में आकर निवेश करने से बचना होगा,नहीं तो उनका धन फंस सकता है।
6 :- कन्या राशिफल
आज का दिन बिजनेस कर रहे लोगों को सावधानी से चलना होगा। समाज में आपके व्यक्तित्व और आपके कार्यों से पहचाना जाएगा। जीवनसाथी के लिए आप किसी नए व्यवसाय को कराने की भी योजना बना सकते हैं। आपको लोगों की व्यर्थ की बात की ओर ध्यान लगाने से अच्छा है कि आप अपने काम की ओर ध्यान लगाएं। घर में शांतिपूर्ण माहौल रहेगा। यदि आपको कोई स्वास्थ्य समस्या है,तो आप उसे योग व व्यायाम से दूर करने में सफल रहेंगे। धार्मिक कार्यों के प्रति आज आपकी रुचि बढ़ेगी, जिसे देखकर आपको प्रसन्नता होगी।
7 :- तुला राशिफल
आज आप अपने आपको ऊर्जावान महसूस करेंगे और अपने साथ-साथ दूसरों के कामों को भी करने के लिए उत्साहित रहेंगे,जिसके कारण आपका कोई काम बिगड़ सकता है,इसलिए आपको शीघ्रता व भावुकता में किसी निर्णय को लेने से बचना होगा,नहीं तो वह आपके लिए कोई समस्या खड़ी कर सकता है। कोई परिचित आपकी किसी पारिवारिक समस्या को हल करने में सहायता कर सकता है। व्यवसाय में आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर रहेगी।
8 :- वृश्चिक राशिफल
आज का दिन राजनीतिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए व्यस्तता भरा रहेगा। व्यवसाय में निर्णय लेने से पहले आपको किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह मशवरा करना होगा, नहीं तो आप गलत जगह अपने धन का निवेश कर सकते हैं। जो लोग दांपत्य जीवन जी रहे हैं,उन्हें उसमें आज तालमेल बनाए रखना होगा,नहीं तो साथी से कोई लड़ाई झगड़ा हो सकता है। आपका कोई कानूनी कार्य आपका सिर दर्द बनेगा,जिसे आपको समय रहते पूरा करना होगा।
9 :- धनु राशिफल
आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। आप अपनी कुछ पिछली गलतियों से सीख लेकर भविष्य की कुछ बेहतर योजनाओं को बनाने में सफल रहेंगे। कार्यक्षेत्र में काम का अत्यधिक बोझ होने के कारण आपको थकान,बुखार आदि हो सकता है। जीवनसाथी व परिवार के सदस्यों का आपको पूरा सहयोग मिलता दिख रहा है। जो लोग सट्टेबाजी में धन का निवेश करते हैं,उनके लिए आज का दिन बेहतर रहेगा,इसलिए दिल खोलकर निवेश करें। जो लोग विदेशों जाकर पढ़ाई करना चाहते हैं,उनको वह मौका मिल सकता है।
10 :- मकर राशिफल
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है,लेकिन कुछ स्वास्थ्य समस्याएं लगी रहेगी,जिनके कारण आपका कार्य करने में मन नहीं लगेगा। नौकरी में कार्यरत लोगों को वरिष्ठ अधिकारियों से अपने संबंध बेहतर रखने का प्रयास करना होगा,नहीं तो वे उनकी तरक्की में बाधा बन सकते हैं। आपको अपनी रुचि के अनुकूल कार्य करना बेहतर रहेगा। आपको व्यवसाय में रुका हुआ धन प्राप्त होगा,लेकिन कुछ ऐसा खर्चा सकता है,जिसमें आपको अपने संसाधन को भी खर्च करना पड़ेगा।
11 :- कुंभ राशिफल
आज का दिन प्रेम जीवनजी रहे लोगों के लिए उत्तम रहेगा,क्योंकि वह अपने साथी के साथ विवाह बंधन में बन सकते हैं। व्यापार में आप कुछ नई योजनाओं को लागू करेंगे,जिनका आप लाभ उठाएंगे,लेकिन जो लोग साझेदारी में व्यवसाय को कर रहे हैं,उन्हें पार्टनर की बातों पर भरोसा करके निवेश करने से बचना होगा। आपके आस पड़ोस में यदि कोई वाद-विवाद की स्थिति उत्पन्न हो,तो उसमें चुप रहना ही बेहतर रहेगा,नहीं तो वह मुद्दा कानूनी हो सकता है।
12 :- मीन राशिफल
आज आपके परिवार का माहौल शांतिपूर्ण रहेगा। परिवार में चल रही कलह समाप्त होगी। नौकरी में कार्यरत लोगों को कोई अच्छा पदभार मिलता दिख रहा है व उनके ऊपर कुछ जिम्मेदारियों का बोझ भी आ सकता है। आपको किसी निवेश संबंधी कार्य में भी सफलता मिलती दिख रही है,लेकिन उसमें आपको सावधान रहना होगा व आपका कोई पुराना मित्र आपसे लंबे समय बाद में मुलाकात कर सकता है,जिसमें आपको पुराने विवाद को नहीं उठाना है। विद्यार्थियों को परीक्षा में सफलता मिलती दिख रही है।
यह भी पढ़े: यहाँ डूबा किशोर, SDRF ने चलाया सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन