Tuesday, November 12, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeराशिफलआज का पंचांग व दैनिक राशिफल News of Nation पर

आज का पंचांग व दैनिक राशिफल News of Nation पर

आज का पंचांग और दैनिक राशिफल सिर्फ News of Nation पर

 आज 24/08/2023 दिन गुरूवार का पंचाग व राशिफल

🙏🏻आज का पंचांग🙏🏻
🔅 तिथि अष्टमी +03:11 AM
🔅 नक्षत्र विशाखा 09:04 AM
🔅 करण :
विष्टि 03:28 PM
बव 03:28 PM
🔅 पक्ष शुक्ल
🔅 योग एन्द्र 08:35 PM
🔅 वार गुरूवार

☀ सूर्य व चन्द्र से संबंधित गणनाएँ
🔅 सूर्योदय 06:18 AM
🔅 चन्द्रोदय 12:58 PM
🔅 चन्द्र राशि वृश्चिक
🔅 सूर्यास्त 07:04 PM
🔅 चन्द्रास्त 11:55 PM
🔅 ऋतु शरद

☀ हिन्दू मास एवं वर्ष
🔅 शक सम्वत 1945 शोभकृत
🔅 कलि सम्वत 5125
🔅 दिन काल 12:45 PM
🔅 विक्रम सम्वत 2080
🔅 मास अमांत श्रावण
🔅 मास पूर्णिमांत श्रावण

☀ शुभ और अशुभ समय
☀ शुभ समय
🔅 अभिजित 12:16:17 – 13:07:21
☀ अशुभ समय
🔅 दुष्टमुहूर्त 10:34 AM – 11:25 AM
🔅 कंटक 03:40 PM – 04:31 PM
🔅 यमघण्ट 07:09 AM – 08:01 AM
🔅 राहु काल 02:17 PM – 03:53 PM
🔅 कुलिक 10:34 AM – 11:25 AM
🔅 कालवेला या अर्द्धयाम 05:22 PM – 06:13 PM
🔅 यमगण्ड 06:18 AM – 07:54 AM
🔅 गुलिक काल 09:30 AM – 11:06 AM
☀ दिशा शूल
🔅 दिशा शूल दक्षिण

☀ चन्द्रबल और ताराबल
☀ ताराबल
🔅 भरणी, रोहिणी, आर्द्रा, पुनर्वसु, पुष्य, आश्लेषा, पूर्वा फाल्गुनी, हस्त, स्वाति, विशाखा, अनुराधा, ज्येष्ठा, पूर्वाषाढ़ा, श्रवण, शतभिषा, पूर्वाभाद्रपद, उत्तराभाद्रपद, रेवती
☀ चन्द्रबल
🔅 वृषभ, मिथुन, कन्या, वृश्चिक, मकर, कुम्भ ।

।। आज का राशिफल ।।

1 :- मेष राशिफल
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। व्यवसाय कर रहे लोग यदि कोई डील फाइनल करें, तो उसमें अपने भाइयों से बातचीत अवश्य करें। परिवार में किसी सदस्य के व्यवहार को लेकर आप थोड़ा परेशान रहेंगे, इसलिए आपको उनकी संगति की ओर विशेष ध्यान देना होगा। स्वास्थ्य में यदि कोई समस्या लंबे समय से आपको परेशान कर रहे थी, तो उसमें आपके कष्टों में आज कमी हो सकती है। आप किसी को धन उधार देने से बचें।

2 :- वृष राशिफल
आज का दिन आपके लिए तनावग्रस्त रहने वाला है। आप किसी काम को लेकर यदि लंबे समय से परेशान चल रहे थे, तो आपकी वह समस्या दूर होगी। आप माता-पिता के आशीर्वाद से नौकरी में प्रमोशन पा सकते हैं। आपको अपने कुछ राज को गुप्त रखना होगा। आपका अपने भाइयों से किसी बात को लेकर वाद विवाद खड़ा हो सकता है, जिसमें आप चुप लगाएं। किसी बात को लेकर यदि आप परेशान थे, तो आपकी वह समस्या दूर होगी।

3 :- मिथुन राशिफल
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को किसी काम के कारण तनाव बना रहेगा, जिससे आपका कार्य करने में भी मन नहीं लगेगा। आपको अत्यधिक तले भुने भोजन से परहेज रखना होगा, नहीं तो पेट संबंधी समस्या आपको परेशान कर सकती हैं। कुछ विशेषकर दिखाने की आदत के कारण आप कार्य में लगे रहेंगे। संतान से किसी किए हुए वादे को आज आपको पूरा करना होगा।

4 :- कर्क राशिफल
आज का दिन आपके लिए किसी कानूनी मामले में जीत दिलाने वाला रहेगा। एक से अधिक स्त्रोतों से आय प्राप्त होने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आपका मन पढ़ाई लिखाई से भटक सकता है, लेकिन यदि ऐसा होगा, तो उन्हें उनकी परीक्षा में सफलता मिलने में विघ्न पैदा हो जाएंगे। आप आज दिल से लोगों का भला सोचेंगे, लेकिन लोग इसे आपका स्वार्थ समझ सकते हैं। विदेशों से व्यापार कर रहे लोगों को आज किसी बड़ी डील को फाइनल करने का मौका मिलेगा। आप अपने जीवनसाथी को कोई कहीं बाहर घूमाने लेकर जा सकते हैं।

5 :- सिंह राशिफल
आज का दिन आपके लिए कुछ उलझनें लेकर आने वाला है। आज आपको थकान और मानसिक तनाव के कारण कार्य करने में मन नहीं लगेगा, जिसके कारण समझ नहीं आएगा कि किस काम को पहले करुं और किसे नहीं। किसी काम में भाई व बहनों का आपको पूरा साथ मिलेगा। यदि किसी को कोई रकम उधार देने के लिए सोच विचार कर रहे थे, तो आज यह रकम भी आप देने से बचें। विद्यार्थियों ने यदि किसी परीक्षा को दिया था, तो आज उसके परिणाम आ सकते हैं, जिसमें उन्हें सफलता अवश्य मिलेगी।

6 :- कन्या राशिफल
आज के दिन आपके मन में अशांति बनी रहेगी। आपके मन में किसी बात के कारण तनाव बना रहेगा। आप व्यवसाय में कोई बड़ा नुकसान उठाने से बच सकते हैं, लेकिन यदि आपने किसी के कहने में आकर कोई काम किया, तो इससे आपको कोई नुकसान हो सकता है। लोगों से आपकी किसी बात को लेकर बेवजह तनाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। आपके घर किसी धार्मिक आयोजन का कार्यक्रम का आयोजन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा। संतान से किसी किए हुए वादे को आपको पूरा करना होगा।

7 :- तुला राशिफल
आज का दिन आपके लिए कुछ अपरिचित लोगों से दूरी बनाकर रखने के लिए रहेगा। मानसिक तनाव के कारण आप परिवार के किसी सदस्य के कार्य को लेकर कोई गलत निर्णय ले सकते हैं, उसके लिए बाद में उन्हें पछतावा होगा। आपका कोई पुराना मित्र लंबे समय बाद आपसे मिलने आ सकता है, लेकिन आप अपने मन में सकारात्मकता बनाए रखें। व्यवसाय कर रहे लोगों को यदि किसी काम को लेकर सलाह की आवश्यकता हो, तो वह किसी अनुभवी व्यक्ति से करें, तो उनके लिए बेहतर रहेगा।

8 :- वृश्चिक राशिफल
आज का दिन आपके लिए निश्चित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपके कुछ लंबे समय से रुके हुए कार्य पूरे होंगे। कोई पैरों में दर्द जैसी समस्या हो सकती है। आपके किसी काम को पूरा होने से आपको खुशी होगी। आप अपने परिवार में किसी छोटी मोटी पार्टी का आयोजन भी कर सकते हैं, लेकिन कार्यक्षेत्र में आपके दिए गए सुझावों का स्वागत होगा। अपनी आय को बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे और आपके प्रयास सफल होंगे।

9 :- धनु राशिफल
आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव लेकर आने वाला है और आपको किसी कानूनी मामले में बहुत ही सूझ बूझ दिखाकर आगे बढ़ना होगा। यदि आप किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे थे, तो आपकी इच्छा पूरी होगी और परिवार के सदस्यों का आपको पूरा साथ मिलेगा। आपको कोई बड़ा नुकसान होने से बच सकता है। कार्यक्रम में आज आपको अपनी आंख व कान खुले रखकर कार्य करें, नहीं तो समस्या हो सकती है।

10 :- मकर राशिफल
आज का दिन आपके लिए कोई निराशाजनक सूचना लेकर आने वाला है। यदि आप किसी यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे थे, तो आपको कुछ समय रुकना बेहतर रहेगा और आपका मन किसी बात को लेकर परेशान रहेगा। परिवार में चल रहे लड़ाई झगड़े को आप वरिष्ठ सदस्यों की मदद से दूर करें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा और लोग आपकी किसी बात का विरोध कर सकते हैं और आपके मान सम्मान में वृद्धि होने से आपकी खुशी होगी। आपको घूमने फिरने के कारण कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सकती है।

11 :- कुंभ राशिफल
आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों की तुलना में अच्छा रहने वाला है। यदि आपने कार्यक्षेत्र में किसी गलत व्यक्ति का साथ दिया, तो आप किसी वाद विवाद में पड़ सकते हैं, लेकिन आप अपने कामों पर ध्यान लगाएं। व्यवसाय कर रहे लोगों को कोई नुकसान होने की संभावना बनती दिख रही है, इसलिए अजनबी लोगों पर भरोसा ना करें। आप अपने घर किसी नए वाहन को लेकर आ सकते हैं और यदि आपके स्वास्थ्य में कुछ गिरावट चल रही थी, तो वह भी आज दूर होगी।

12 :- मीन राशिफल
आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है। आपको अपने भविष्य को लेकर कोई बड़ा फैसला लेना पड़ सकता है, जिससे आपको खुशी होगी। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। व्यवसाय में आपको अक्समात लाभ मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा और आपका कोई रुका हुआ काम भी आसानी से पूरा हो सकता है। आप अपनी सुख सुविधाओं की वस्तुओं की खरीदारी पर भी अच्छा खासा धन व्यय करेंगे। परिवार के लोगों के साथ आपका कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत होगा।

यह भी पढ़े: ISRO के चंद्रयान-3 की चन्द्रमा पर सफल लैंडिंग ने रचा इतिहास, पीएम मोदी ने दी बधाई

RELATED ARTICLES
Advertismentspot_imgspot_img

Video Advertisment

Advertismentspot_imgspot_img

Most Popular