Monday, July 14, 2025
Homeपंजाबमंदिरों के बाद अब पुलिस थानों में लागू हुआ ड्रेस कोड, जारी...

मंदिरों के बाद अब पुलिस थानों में लागू हुआ ड्रेस कोड, जारी किया नोटिस

चंडीगढ़। पंजाब के जालंधर पुलिस थानों (Jalandhar Police Stations) के बाहर कुछ अलग तरह का नोटिस लगाया गया है। पुलिस स्टेशन्स में जो लोग निक्कर और कैपरी पहनकर जाते हैं उन लोगों की सुनवाई नहीं होगी। पुलिस का कहना है कि कई लोगों ने इस बात का विरोध किया है जिसके चलते यह फैसला लिया गया है। पुलिस (Jalandhar Police) ने यह भी कहा है कि यह नोटिफिकेशन कई दिनों पहले से ही लगाया हुआ है। पुलिस ने इस नोटिस में लोगों से अपील की है कि वह पूरे कपड़े पहनकर ही पुलिस थाने में आए।

जानकारी के मुताबिक जालंधर के थाना नंबर 4 पर एक पोस्टर लगा हुआ देखा गया। इस पोस्टर पर स्पष्ट अक्षरों में लिखा है कि ‘पुलिस स्टेशन (Police Station) के अंदर निक्कर और कैपरी पहनकर आना मना है।’ यह पोस्टर पंजाबी भाषा में लिखा हुआ है। जिसकी वजह से सभी को पढ़ने में आसानी हो। इस पोस्टर के बाद जब पुलिस अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने इसके पीछे की वजह बताई।

एडिशनल एसएचओ सुरजीत सिंह ने कहा कि कई लोग पुलिस स्टेशन ( Police Station) की मर्यादा नहीं समझते हैं और निक्कर और कैपरी में ही पुलिस स्टेशन में चले आते हैं। इस मामले में पुलिस स्टाफ के कई लोगों ने आपत्ति दर्ज कराई है। उन्होंने यह भी कहा है कि कई लोग तो समझदार हैं वह ऐसी हरकत नहीं करते हैं लेकिन, कुछ लोग अपनी शिकायत लेकर निक्कर और कैपरी में चले आते हैं। सुरजीत सिंह ने कहा कि जब ज्यादा लोग अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए थाने आते हैं तो उनके साथ तरह के कुछ लोग भी आ जाते हैं।

पुलिस अधिकारी ने यहां तक कहा कि अगर कोई इस तरह के कपड़ों में पुलिस थानों में आता है तो उसकी शिकायत पर किसी तरह की कानूनी कार्रवाई नहीं की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि स्टाफ ने कई बार लोगों को इस बारे में अलर्ट भी किया है। हालांकि यह नोटिस कई दिनों पहले ही जारी किया गया था जो कि कई थानों के बाहर लगा हुआ है।

यह भी पढ़े: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! 75 ट्रेनों के समय में हुआ बदलाव, जान लें बदली हुई टाइमिंग

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img

Most Popular