देहरादून: उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी के सबसे बड़े चेहरे रहे कर्नल अजय कोठियाल ने आप से किनारा कर लिया है। जिसके बाद सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म है। अब इस बात को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि कर्नल कोठियाल और उनकी टीम का अगला कदम क्या होगा। चर्चा तेज है कि जल्द ही कर्नल भगवाधारी हो सकते हैं. दरअसल, उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा था। जिसके बाद अपनी जमीन तलाशने में विफल आप का कुनबा बिखरने लगा है। आम आदमी पार्टी के उत्तराखंड के सबसे बड़े चेहरे कर्नल अजय कोठियाल ने पार्टी ने किनारा कर लिया। वहीं, महज कर्नल ही नहीं बल्कि भूपेश उपाध्याय ने भी पार्टी छोड़ दी है। अब दावे किए जा रहे हैं कि बहुत जल्द आप को और बड़ा झटका लग सकता है। चर्चाएं हैं कि कुछ और चेहरे जल्द आप का साथ छोड़कर अलग राह चुन सकते हैं।
यह भी पढ़े: http://आज का पंचांग व दैनिक राशिफल News of Nation पर