Sunday, August 31, 2025
spot_imgspot_img
Homeराजनीतिआप के आरोपों पर तिहाड़ का बयान आया सामने, जेल में मनीष...

आप के आरोपों पर तिहाड़ का बयान आया सामने, जेल में मनीष सिसोदिया के साथ हैं कौन लोग

दिल्ली: दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को लेकर आम आदमी पार्टी के आरोपों पर तिहाड़ प्रशासन का बयान सामने आया है। तिहाड़ जेल के अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि जिस वार्ड में सिसोदिया को रखा गया है, उनके साथ कौन लोग हैं। जेल प्रशासन ने कहा कि दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, उनको एक अलग वार्ड में रखा गया है। बता दें कि आप नेता मनीष सिसोदिया को CJ-1 वार्ड में रखा गया है। इन वार्ड में ऐसे कैदियों को रखा गया जिनका आचरण काफी अच्छा है और जो गैंगस्टर नहीं हैं। उनकी सुरक्षा के लिए जेल नियमों के मुताबिक सभी इंतजाम किए गए हैं।

आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया को 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के बाद आम आदमी पार्टी ने पूर्व उपमुख्यमंत्री को तिहाड़ की जेल नंबर एक में रखे जाने पर बुधवार को आपत्ति जताई थी। मीडिया को संबोधित करते हुए आप नेता संजय सिंह ने कहा कि आज होली के पावन पर्व पर बीजेपी की दुश्मनी आप से इस कदर बढ़ गई है कि शिक्षा का मॉडल देने वाले सिसोदिया को जेल में ऐसे खूंखार अपराधियों के बीच रखा गया है कि उनकी हत्या का डर है।
RELATED ARTICLES

वीडियो एड

Most Popular