Saturday, August 30, 2025
spot_imgspot_img
Homeराजनीतिदेवभूमि मे कानून का राज, अपराधियों पर जीरो टॉलरेंस की नीति का...

देवभूमि मे कानून का राज, अपराधियों पर जीरो टॉलरेंस की नीति का असर: BJP

देहरादून: भाजपा (BJP) ने कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस के आरोपों को निराधार और तथ्यहीन बताया है।
पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि जिन मामलों की बात कांग्रेस अध्यक्ष कर रहे है, उनमे प्रशासन या संबंधित एजेंसिया कानून सम्मत कार्य कर रही है। अगर, सरकार के स्तर पर किसी के पक्ष मे किसी आरोपी को बचाने की कोशिश हो रही हो तो उन्हे तथ्यों के साथ आगे आना चाहिए।

BJP ने कहा कि धामी सरकार कहती नही, बल्कि एक्शन लेती है और अब तक यह साबित हुआ है। नकल के खिलाफ कड़ा कानून लेकर सरकार ने इरादे जाहिर कर दिये है। अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति प्रभावी है। जमीन हड़पने से लेकर, शराब, खनन और ड्रग्स माफिया मे दहशत है। पुलिस को बिना दबाव कार्य करने की छूट है। उन्होंने कहा कि अब वह दिन गए जब तस्कर अधिकारियों को वाहन से रौंदने की कोशिस करते थे और थाने चौकियों से माफियाँ बेखौफ वाहन लेकर चले जाते थे। कांग्रेस सरकार पर आरोप प्रत्यारोप के जरिये अपनी खीज मिटा रही है।

यह भी पढ़े: http://उत्तराखंड के इस विभाग में 4 प्रतिशत DA बढ़ोतरी क़ो दी मंजूरी

RELATED ARTICLES

वीडियो एड

Most Popular