लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के साथ सीटों पर हुई असहमति के बाद पल्लवी पटेल आने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में एआईएमआईएम (AIMIM) के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी।
आज दोपहर लखनऊ में होने वाली प्रेस वार्ता में इस पर औपचारिक मुहर लगेगी। बीच में ऐसी खबरें भी आईं थी कि पल्लवी पटेल (Pallavi Patel) की मायावती (Mayawati) के साथ बातचीत चल रही है और वह बसपा (BSP) के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगी। पर ऐसा नहीं हुआ।
तीन दिन पहले पल्लवी पटेल (Pallavi Patel) ने हैदराबाद में ओवैसी से मुलाकात की थी। आज इस गठबंधन को अंतिम रूप देने के लिए ओवैसी लखनऊ आ रहे हैं। संभव है कि आज ही कुछ सीटों का एलान भी हो जाए।