Monday, October 27, 2025
HomeराजनीतिMP Elections: मध्य प्रदेश जितने को BJP ने बनाया मेगाप्लान

MP Elections: मध्य प्रदेश जितने को BJP ने बनाया मेगाप्लान

MP Assembly Elections: मध्य प्रदेश में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव हो सकते हैं। लेकिन बीजेपी ने तैयारियां अभी से शुरू कर दी हैं। बताया जा रहा है कि बीजेपी मौजूदा 40 विधायकों के टिकट काट सकती है।

भोपाल: मध्य प्रदेश में इस साल के आखिर तक विधानसभा चुनाव होना है। बीजेपी इस बार अपने दम पर पूर्ण बहुमत हासिल कर राज्य में फिर से सरकार बनाने का लक्ष्य लेकर चुनावी मैदान में उतर रही है। 2018 की गलतियों से सबक लेकर बीजेपी ने इस बार अपनी चुनावी रणनीति में बदलाव किया है।

एंटी इनकंबेंसी से यूं निपटेगी बीजेपी

पार्टी ने इस बार एक तरफ जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा अन्य दिग्गज नेताओं को भी चुनाव प्रचार अभियान में आगे रखा है तो वहीं अब एंटी इनकंबेंसी के माहौल को कमजोर करने के लिए पार्टी ने अपने 40 से ज्यादा मौजूदा विधायकों का टिकट काटने की भी तैयारी कर ली है।

बीजेपी ने करवाए विधायकों के सर्वे

बीजेपी सूत्रों के अनुसार, पार्टी ने राज्य के एक-एक विधान सभा सीट पर जीत हार के समीकरण को लेकर और वर्तमान विधायकों की सक्रियता, लोकप्रियता, उम्र, जनाधार और जीतने की क्षमता को लेकर कई स्तरों पर बड़े पैमाने पर सर्व करवाए हैं। पार्टी ने दूसरे राज्यों के नेताओं और खासकर विधायकों को मध्य प्रदेश में उतार कर हर विधान सभा सीट की ग्राउंड जानकारी जमा की है और इस आधार पर पार्टी ने अपने वर्तमान विधायकों को बड़े पैमाने पर बदलने का फैसला किया है।

युवाओं को मिलेगा मौका

MP Assembly Elections: पार्टी इस बार अपने 40 से ज्यादा वर्तमान विधायकों का टिकट काट कर उनकी जगह युवा और नए चेहरे को चुनावी मैदान में उतारने की तैयारी कर रही है ताकि सत्ता विरोधी लहर को मात देकर उन सीटों पर फिर से जीत हासिल की जा सके।

हालांकि, टिकट कटने वाले नेताओं की लिस्ट में कुछ ऐसे विधायक भी शामिल हैं, जिनकी उम्र 75 पार हो चुकी है। 2018 के पिछले विधान सभा चुनाव में बीजेपी को कांग्रेस से थोड़ा ज्यादा वोट हासिल होने के बावजूद राज्य में सिर्फ 109 सीटों पर ही जीत हासिल हो पाई थी. जबकि, कांग्रेस के उम्मीदवार 114 सीटों पर जीते थे।

2018 में बीजेपी को मध्य प्रदेश में 41.02 प्रतिशत वोट मिले थे। जबकि, कांग्रेस को बीजेपी से थोड़ा कम 40.89 प्रतिशत वोट मिला था। बाद में ज्योतिरादित्य सिंधिया के खेमे के विधायकों के इस्तीफे के कारण कमलनाथ की सरकार गिर गई और शिवराज सिंह चौहान फिर से राज्य के मुख्यमंत्री बने।

सिंधिया गुट के इस्तीफा देने वाले कई विधायक बीजेपी के टिकट पर उपचुनाव जीत कर विधायक बने। वर्तमान में मध्य प्रदेश विधान सभा में बीजेपी के विधायकों की संख्या 127 है और पार्टी इनमें से 40 से ज्यादा विधायकों के टिकट काटने का मन बना चुकी है। राज्य में विधान सभा चुनाव की घोषणा होने से पहले ही बीजेपी हाल ही में अपने लिए कमजोर माने जाने वाली 39 विधान सभा सीटों पर उम्मीदवारों की पहली लिस्ट भी जारी कर चुकी है।

यह भी पढ़े: http://Chandrayaan-3 को चांद पर मिला ‘खजाना’! ISRO ने कहा- ऑक्सीजन, सल्फर के मिले सबूत

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img
- Advertisment -spot_imgspot_img

-Video Advertisement-

- Advertisement -spot_imgspot_img

Most Popular