देहरादून: इंडिया गठबंधन के घटक दलों ने आज देहरादून स्थित कांग्रेस मुख्यालय में बैठक की। बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव के मध्य नजर रणनीति पर चर्चा की गई।
मीडिया को जानकारी देते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने बताया कि इंडिया गठबंधन का जो नारा है जडेजा भारत जीतेगा इंडिया उसी को लेकर जो चिंताएं हैं इस पर बातचीत हो रही है। रणनीति पर ये भी चर्चा हो रही है कि जिस तरह से देश के लोगों को हिंदू मुस्लिम के नेरेटिव में बांटा जा रहा है।
करन माहरा का कहना है कि देश की इकोनॉमी गिर रही है। सेना को कमजोर किया जा रहा है सहित तमाम मसलों पर बातचीत हो रही है। सीट शेयरिंग के सवाल पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ये मसला हाई कमान के स्तर का है जो हाई कमान तय करता है उस पर प्रदेश में आगे बढ़ा जाता है।