चंपावत: उत्तराखंड में चंपावत विधानसभा सीट (Champawat By Election) पर 31 मई को होने वाले उपचुनाव के लिए प्रचार के आखिरी चरण में कांग्रेस महासचिव हरीश रावत (Harish Rawat) ने बृहस्पतिवार को कहा कि पार्टी प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी मुख्यमंत्री (CM) पुष्कर सिंह धामी को ‘कड़ी टक्कर’ देंगी। इस सीट पर होने वाले उपचुनाव में मुख्यमंत्री (CM) धामी और कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी (Nirmala Gehtodi) के बीच मुख्य मुकाबला है। बीजेपी हो या कांग्रेस दोनों इस चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक हुई है। पिछले कई दिनों से चंपावत में डेरा डाले हरीश रावत ने चंपावत बाजार, टनकपुर, बनबसा, अमोड़ी, सूखीढांग तथा अन्य जगहों पर कार्यकर्ताओं में जोश भरने और पुराने नेताओं को फिर सक्रिय करने के अलावा लोगों से जनसभाओं, जनसंपर्क और पदयात्राओं के जरिए गहतोड़ी को वोट देने और कांग्रेस को मजबूत करने का आग्रह करने में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।
यह भी पढ़े: http://SC ने वेश्यावृति को माना पेशा अब परेशान नही कर सकेगी पुलिस जारी हुए सख्त आदेश