Sunday, December 22, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeस्वास्थ्यCovid-19: गोवा सहित भारत के 6 राज्‍य, दूसरी डोज के साथ हुए...

Covid-19: गोवा सहित भारत के 6 राज्‍य, दूसरी डोज के साथ हुए 100% वैक्‍सीनेटेड

नई दिल्‍ली: देश में कोरोना (Covid-19) के खिलाफ वैक्‍सीनेशन अभियान पिछले साल जनवरी से चल रहा है। देश के हर ए‍क नागरिक को कोरोना वैक्‍सीन देने के लक्ष्‍य को लेकर चल रही भारत सरकार 15 साल से ऊपर के सभी लोगों को पूरी तरह वैक्‍सीनेटेड करने का अभियान तेज़ी पकड़ रहा है। देशभर में अभी तक करीब 168 करोड़ कोरोना वैक्‍सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं। वहीं एक बड़ी उपलब्धि भी हासिल हुई है। भारत के 6 राज्‍य पूरी तरह कोरोना वैक्‍सीनेटेड हो चुके हैं। इन राज्‍यों में कोरोना की दूसरी डोज भी 100 फीसदी लगाई जा चुकी है।

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय की ओर से हाल ही में जारी की गई Covid-19 की विस्‍तृत रिपोर्ट में बताया गया है कि देश के फुली वैक्‍सीनेटेड 6 राज्‍यों में लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, जम्‍मू और कश्‍मीर, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश और गोवा शामिल हैं। वैसे तो इन सभी राज्‍यों में पर्यटक पहुंचते हैं लेकिन इनमें से 3 राज्‍य पर्यटन के लिहाज से काफी खास हैं। हिमाचल प्रदेश, गोवा और जम्‍मू और कश्‍मीर वे तीन राज्‍य हैं जहां सालाना लाखों की संख्‍या में पर्यटक पहुंचते हैं। ऐसे में पर्यटकों के लिए भी राहत की बात है कि ये राज्‍य पूरी तरह कोरोना वैक्‍सीनेटेड होने के कारण सुरक्षित हैं।

ये भी पढ़ें: Twitter अब जल्द खत्म करेगा शब्दों की सीमा, 140 वर्ड्स से ज्यादा कर सकेंगे Tweet

RELATED ARTICLES

Video Advertisment

Advertismentspot_imgspot_img

Most Popular