Saturday, January 11, 2025
Homeस्वास्थ्यCorona Update: उत्तराखंड में आज मिले कोरोना के 1200 नए मामले,10 मरीजों...

Corona Update: उत्तराखंड में आज मिले कोरोना के 1200 नए मामले,10 मरीजों की मौत

देहरादून: उत्तराखंड में आज मिले कोरोना के 1200 नए मामले सामने आये है। (Corona Update) वहीं बीते 24 घंटे में 10 लोगो की मौत हुई है। पिछले 24 घंटे में 2499 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इन्हें मिलाकर 44391 मरीजों ने संक्रमण को मात दी है। वर्तमान में 29428 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है। प्रदेश की रिकवरी दर : 58.18% प्रतिशत और सैंपल जांच के आधार पर संक्रमण दर : 4.40% प्रतिशत पहुंच गई है।

जिलों की अगर बात कर तो राजधानी (Corona Update) देहरादून- 368 मामले सामने आये है। अल्मोड़ा –25, बागेश्वर-17 ,चमोली-11, चम्पावत- 67 , हरिद्वार–160, नैनीताल–210 ,पौड़ी गढ़वाल- 34 ,पिथौरागढ़- 7, रुद्रप्रयाग- 35, टिहरी गढ़वाल -10 , उधमसिंगनगर-211, उत्तराकाशी-45 मामले आये है।

यह भी पढ़े: BJP: दिग्गजों नेताओं के साथ 1 फरवरी से गढ़वाल और कुमायूं मंडलों में दो स्थानों पर एक साथ चुनाव अभियान होगा शुरू

RELATED ARTICLES
Advertismentspot_imgspot_img
Advertismentspot_imgspot_img

Most Popular