Friday, July 18, 2025
Homeहरियाणावर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स 2025: विश्व स्तर पर हरियाणा पुलिस की...

वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स 2025: विश्व स्तर पर हरियाणा पुलिस की धाक, गोल्ड सहित जीते 18 मेडल

पंचकूला: वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स 2025 में हरियाणा पुलिस के खिलाड़ियों ने गोल्ड सहित कुल 18 मेडल जीतकर अंतरराष्ट्रीय मंच पर हरियाणा और पुलिस विभाग का नाम रोशन किया है.

हरियाणा पुलिस विभाग के खिलाड़ियों ने जीते 18 मेडल: दरअसल, 27 जून से 6 जुलाई 2025 तक अमेरिका के बर्मिंघम अलबामा में वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स 2025 का आयोजन किया गया था. इस प्रतियोगिता में कुश्ती, पावरलिफ्टिंग, बॉक्सिंग, तैराकी और ट्रैक एंड फील्ड जैसी स्पर्धाओं में भाग लेकर हरियाणा पुलिस विभाग के खिलाड़ियों ने कुल 18 पदक अपने नाम किए. इनमें 6 स्वर्ण, 9 रजत और 3 कांस्य पदक शामिल है.

डीजीपी ने दी खिलाड़ियों को बधाई: हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि, “हरियाणा पुलिस के जवानों ने साबित कर दिया है कि वे न केवल कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी को बखूबी निभाते हैं, बल्कि खेलों में भी विश्व स्तर पर देश-प्रदेश का नाम रोशन कर सकते हैं. यह उपलब्धि विभागीय खेल संस्कृति को और सशक्त बनाएगी और अन्य कर्मियों को भी खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित करेगी.” डीजीपी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि इन खिलाड़ियों को भविष्य में बेहतर प्रशिक्षण, संसाधन और प्रोत्साहन दिया जाए, ताकि वे आगामी आयोजनों में और उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें.

“यह हरियाणा पुलिस की कर्मठता, अनुशासन और प्रतिभा का प्रमाण है कि विभाग से जुड़े खिलाड़ी अब वैश्विक मंच पर भी शीर्ष स्थान प्राप्त कर रहे हैं. विभाग को गर्व है कि उसके अधिकारी और जवान हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं.” -शत्रुजीत कपूर, डीजीपी

haryana police player won 18 medal

हरियाणा पुलिस विभाग के इन खिलाड़ियों ने जीते मेडल

हरियाणा पुलिस विभाग के इन खिलाड़ियों ने जीते मेडल:

  • डीएसपी प्रदीप कुमार ने कुश्ती में रजत और कांस्य पदक जीते.
  • सीआईडी से इंस्पेक्टर अनीश ने रिस्ट रेसलिंग में गोल्ड पदक हासिल किए.
  • सीएसओ मधुबन में तैनात इंस्पेक्टर निर्मला ने कुश्ती में गोल्ड मेडल हासिल किया.
  • डबवाली युनिट से इंस्पेक्टर नवीन मोर ने स्वर्ण पदक हासिल किया.
  • सीएसओ मधुबन में तैनात एएसआई निर्मला और एएसआई संतोष ने भी कुश्ती और रिस्ट रेसलिंग में रजत और गोल्ड पदक हासिल किए.
  • कैथल से इंस्पेक्टर सुरेंदर ने रिस्ट रेसलिंग में रजत पदक हासिल किया.
  • पांचवीं बटालियन एचएपी से हेड कॉन्स्टेबल संजीत ने बॉक्सिंग में स्वर्ण पदक जीता.
  • 5वीं बटालियन एचएपी से एसआई जगबीर ने आर्म रेसलिंग और चौथी बटालियन एचएपी एएसआई दलजीत ने रिस्ट रेसलिंग में कांस्य पदक जीते.
  • गुरुग्राम से एसआई राजबीर ने पावरलिफ्टिंग में रजत (बेंच प्रेस) और कांस्य (पुश पुल) पदक जीते.
  • हरियाणा पुलिस अकादमी से महिला हैड कांस्टेबल सुदेश ने बॉक्सिंग में रजत हासिल किए.
  • सीएसओ मधुबन से कांस्टेबल रितु ने तैराकी में रजत पदक हासिल किया.
haryana police player won 18 medal

आईपीएस ने भी जीता मेडल: हरियाणा कैडर के आईपीएस अधिकारी दीपक गहलावत ने अमेरिका में आयोजित वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स 2025 की पॉवरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर प्रदेश और देश को अंतरराष्ट्रीय मंच पर गौरवान्वित किया. हालांकि दीपक गहलावत इन दिनों प्रतिनियुक्ति पर केन्द्र में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इसी प्रकार सीआईएसएफ युनिट से प्रतिनियुक्ति पर एचएपी मधुबन में तैनात इंस्पेक्टर सत्यवान ने रेसलिंग में रजत पदक हासिल किया.

वर्ल्ड पुलिस गेम्स 2023 में भी था हरियाणा पुलिस का दबदबा: ऐसा नहीं है कि इसी साल हरियाणा पुलिस का वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में दबदबा रहा है. इससे पहले साल 2023 में कनाडा के विन्निपेग में आयोजित प्रतियोगिता में हरियाणा पुलिस ने कुल 14 पदक हासिल किए. वही, इस साल अमेरिका के बर्मिंघम में आयोजित इस प्रतियोगिता में 18 पदक जीत कर पदक संख्या में वृद्धि दर्ज की. इसे हरियाणा पुलिस की खेल संस्कृति, खिलाड़ियों की निरंतर मेहनत और विभाग द्वारा प्रदान प्रशिक्षण व प्रोत्साहन का परिणाम बताया गया.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img

Most Popular