Friday, December 12, 2025
spot_imgspot_img
Homeहरियाणाहरियाणा में अध्यापक पात्रता परीक्षा की गई स्थगित, जानिए बोर्ड द्वारा सुझाई...

हरियाणा में अध्यापक पात्रता परीक्षा की गई स्थगित, जानिए बोर्ड द्वारा सुझाई गई नई संभावित डेट

- Advertisement -

भिवानी: हरियाणा प्रदेश में विभिन्न सरकारी विभागों में सरकारी कर्मचारी के तौर पर नौकरी करने वाले इच्छुक युवाओं का कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी-2025) एग्जाम 26 व 27 जुलाई को निर्धारित था. अब ये एग्जाम दो शिफ्टों में आयोजित किए जाने के चलते हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने अध्यापक पात्रता परीक्षा स्थगित कर दी है. अब ये परीक्षाएं 30 व 31 जुलाई को हो सकती है.

हजारों अभ्यर्थी देंगे दोनों परीक्षा

इस बारे में जानकारी देते हुए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. पवन कुमार ने बताया कि एचटेट परीक्षा व सीईटी-2025 परीक्षा दोनों ही हरियाणा राज्य से संबंधित है. ऐसे में दोनों की एक तारीखें होने के चलते हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा, जो 26 व 27 जुलाई को होनी थी, उसे स्थगित कर दिया है. क्योंकि सीईटी-2025 की परीक्षा में 13 लाख 47 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे और इन्हीं परीक्षार्थियों में से एचटेट की परीक्षा देने वाले परीक्षार्थी भी बड़ी संख्या में होंगे. इसी के चलते फिलहाल यह परीक्षा स्थगित की गई है. जिसे सीईटी परीक्षा के अगले दो-चार दिन बाद री-शेड्यूल किया जाएगा.

एचटेट में शामिल होंगे 4 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी

गौरतलब है कि अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए 4 लाख 5 हजार 377 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण करवाया था. ये परीक्षाएं 26 व 27 जुलाई को तीन अलग-अलग पालियों में आयोजित करवाई जानी थी. लेकिन हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा सीईटी-2025 की परीक्षाओं की तिथियां घोषित करने के बाद बोर्ड को एचटेट की परीक्षाएं 25 व 26 जुलाई के बाद आयोजित करवाए जाने का निर्णय लिया है.

30-31 जुलाई को हो सकती है एचटेट परीक्षा

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड 30 व 31 जुलाई को एचटेट आयोजित करवाए जाने के लिए शिक्षा विभाग को पत्र लिख चुका है. इस पर अंतिम फैसला पत्र के अनुसार ही होने की संभावनाएं जताई जा रही है.

AI सिस्टम से होगी निगरानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड(BSEH) के चेयरमैन डॉ पवन कुमार ने इस बारे में बताया कि एचटेट एग्जाम में इस बार एआई सिस्टम को भी जोड़ा गया है. इस परीक्षा में एआई सिस्टम के आगे परीक्षार्थी जैसे ही आयेगा, उसका सारा डेटा सामने होगा. एआई से ये भी पता चलेगा कि जितने भी परीक्षा में आज तक परीक्षार्थी बैठा था, बेशक वह किसी और नाम से भी परीक्षा दे कर आया होगा तो ये भी जांच में आयेगा. सबसे बड़ी बात तो ये है की अगर वह गलत तरीके से परीक्षा देकर आया है तो इसकी जानकारी भी एआई देगा, जिससे वो फंस जाएगा.

तीन लेवल में होने वाली थी परीक्षा: बोर्ड चेयरमैन डॉ पवन कुमार ने आगे बताया कि इस बार परीक्षा नकल रहित होगी. इस परीक्षा के लिए बोर्ड ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली है. परीक्षा में 600 से ज्यादा सेंटर बनाए गए हैं. एक परीक्षा केंद्र में 310 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. ये परीक्षा लेवल एक यानी की पीआरटी, लेवल 2 यानी टीजीटी और लेवल 3 यानी पीजीटी के रूप में होने वाली थी.

RELATED ARTICLES

-Video Advertisement-

Most Popular