Sunday, August 31, 2025
spot_imgspot_img
Homeहरियाणाहरियाणा में कोचिंग से लौट रहे छात्र की बेरहमी से हत्या, परिजनों...

हरियाणा में कोचिंग से लौट रहे छात्र की बेरहमी से हत्या, परिजनों ने पोस्टमार्टम से किया इनकार, आरोपियों की गिरफ्तारी पर अड़े

जींद: नरवाना में कोचिंग से लौट रहे युवक की बेरहमी से हत्या किए जाने से खफा ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी न होने तक पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। परिजनों ने दो टूक कहा कि जब तक हत्या आरोपी पकड़े नहीं जाते तब तक शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया जाएगा। हालांकि पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर दो युवकों को नामजद कर पांच-छह अन्य के खिलाफ हत्या समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। वहीं, हत्या की गुत्थी को लेकर डीएसपी अमित भाटिया के नेतृत्व में एसआईटी का भी गठन किया गया है। पुलिस टीमें आरोपियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी कर रही है।

आरोपियों की गिरफ्तारी पर अड़े पीड़ित परिजन: गांव ढाकल निवासी आर्यन (20) की हत्यारोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। ग्रामीणों के खफा होने की सूचना पर डीएसपी अमित भाटिया नागरिक अस्पताल पहुंचे। उन्होंने कहा कि पुलिस टीमें लगातार हत्यारों के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। पांच आरोपियों की पहचान हो चुकी है। मामले की गहनता से जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। जिस पर ग्रामीणों ने दो टूक कहा कि पहले हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया जाए। जिसके बाद ही वे पोस्टमार्टम कराएंगे और शव नागरिक अस्पताल से उठाएंगे।

2 नामजद समेत 6 पर मामला दर्ज: कोचिंग सेंटर से घर लौटते समय नरवाना के लघु सचिवालय के निकट गांव ढाकल निवासी आर्यन की सोमवार शाम को बेरहमी से हत्या, करने पर शहर थाना नरवाना पुलिस ने मृतक के पिता आजाद की शिकायत पर आठ युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जिसमें गांव उचाना निवासी राहुल पंडित, गांव बेलरखा निवासी अभिषेक को नामजद कर छह अन्य शामिल हैं।

हालांकि यह खुलासा नहीं हुआ कि आखिर मृतक युवक के साथ रंजिश क्या थी। जिस तरीके से हमला किया, उससे साफ जाहिर है कि हमलावर आर्यन से काफी खफा थे। जिसके चलते सरेराह बेरहमी से हमला कर हत्या कर दी।
डीएसपी अमित भाटिया ने बताया कि मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। पांच हत्यारोपितों की पहचान हो चुकी। पुलिस की टीमें हत्यारोपितों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

RELATED ARTICLES

वीडियो एड

Most Popular