
चरखी दादरी: सांगवान खाप ने खास पहल की है. खाप ने सांगू धाम परिसर में प्रतिभाओं को निखारने के लिए वर्ल्ड-लेवल कोचिंग सेंटर खोलने का निर्णय लिया है.खाप द्वारा कोचिंग सेंटर के लिए नया भवन तैयार किया जा रहा है. भवन में डिजिटल लाइब्रेरी की भी व्यवस्था की जाएगी. कोचिंग सेंटर में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों को कोचिंग दी जाएगी. सेंटर में आईएएस, आईपीएस, आईआरएस और विभिन्न क्षेत्रों में नाम कमाने वाले विशेषज्ञ कोचिंग देंगे.
प्रतिभा सम्मान समारोह में लिया गया निर्णय: दरअसल, यह निर्णय गांव खेड़ी बूरा के सांगू धाम पर आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह के दौरान खाप प्रधान व पूर्व विधायक सोमबीर सांगवान की अध्यक्षता में लिया गया.कार्यक्रम में दादरी विधायक सुनील सांगवान ने भी हाई-लेवल अकादमी खोलने का प्रस्ताव रखा, जिसे खाप ने सर्वसम्मति से स्वीकार किया.


