चंडीगढ़: हरियाणा में ठंड का स्तर हर दिन बढ़ रहा है. सुबह और रात में कई क्षेत्रों में शीतलहर भी चल रही है. वहीं, कई जिलों में स्मॉग के कारण लोगों की परेशानी बढ़ गई है. कुछ क्षेत्रों में जहरीली हवा चलने के कारण लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है. पानीपत और फतेहाबाद की स्थिति काफी बदतर है. यहां एक्यूआई खराब स्थिति में है.
27 नवंबर तक तापमान में गिरावट की संभावना: मौसम वैज्ञानिक की मानें तो प्रदेश में मौसम आमतौर पर 27 नवंबर तक खुश्क रहने की संभावना है. पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव के कारण वातावरण में नमी की मात्रा बढ़ने से सुबह और रात को कहीं-कहीं हल्की से मध्यम धुंध देखने को मिल सकता है. वहीं, आज से उत्तरी और उत्तर पश्चिमी ठंडी हवाएं हल्की गति से चलेगी. इस कारण 27 नवंबर तक रात तापमान में हल्की गिरावट आने की संभावना है. इस बीच कई क्षेत्रों में स्मॉग से लोगों का सामना होगा.