Sunday, July 6, 2025
Homeहरियाणामंत्री कृष्ण बेदी का कांग्रेस पर पलटवार, बोले- 'कांग्रेसियों को हुड्डा और...

मंत्री कृष्ण बेदी का कांग्रेस पर पलटवार, बोले- ‘कांग्रेसियों को हुड्डा और राहुल गांधी कर सकते हैं संतुष्ट’

जींद: हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कांग्रेस सरकार द्वारा भाजपा सरकार के कार्यों पर असंतोष जाहिर करने के सवाल पर कहा कि हमें हरियाणा सरकार ने जिम्मेदारी दी है. हम जनता को संतुष्ट करने में लगे हैं और जनता भाजपा से संतुष्ट है. इसलिए लगातार तीसरी बार हरियाणा प्रदेश में भाजपा सरकार बनी है. उनकी संतुष्टि से किसी को कोई सरोकार नही है. वो एक्सीडेंटल एमपी हैं. ऐसे हालात बने कि वो एमपी हो गए. उनको संतुष्ट करवाने की जिम्मेवारी हमारी नहीं है. उनको संतुष्ट या तो हुड्डा करे या फिर राहुल गांधी करेंगे.

कांग्रेस पर बरसे मंत्री बेदी: मंत्री कृष्ण बेदी शनिवार को जयंती देवी मंदिर में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. कांग्रेस नेताओं द्वारा बेचारा आदमी कहे जाने पर कहा कि कोई कुछ भी बोल दे, हम उसकी जुबान पर लगाम नहीं लगा सकते हैं. यह जनता सब देखती है कि ये लोग किन-किन शब्दों का प्रयोग करते हैं. पांच के पांच साल इस तरह की वाणी, इनका यही चरित्र रहता है, वो किसी से छुपा नहीं है. कांग्रेस के लोग लगातार इस तरह के अनर्गल, बेहद गंभीर आरोप लगाएंगे. फिर कहेंगे कि वोट नहीं मिलती है. जैसे इसकी सोच है वैसे ही उसकी वाणी है.

‘बीजेपी ने योग्यता के आधार पर की दी नौकरी’: ग्रुप डी में एमएससी, पीएचडी किए हुए कि ज्वाइनिंग पर कहा कि सिरसा सांसद शैलजा चिल्ला-चिल्ला कर कहती थी कि हमने 500 लड़के लगा दिए. जो इन्होंने सिस्टम बिगाड़ दिया था. बेईमान तरीके से मेहनत के लोगों की अनदेखी कर लगाते थे. लेकिन भाजपा सरकार ने पारदर्शिता के साथ, ईमानदारी व योग्यता के आधार पर भर्ती की है.

कांग्रेस लूट-खसोट की राजनीति करती है’: अगर इन्हें भर्ती में कोई खामी नजर आती है, तो ये लोग जाएं कोर्ट में. इनके लगाए हुए गेस्ट टीचर आजतक भुगत रहे हैं. आजतक भी इनके औद्योगिक सुरक्षा बल के नौजवान भुगत रहे हैं. कोई भी भर्ती इनकी संपूर्ण नहीं हुई. हमेशा इन्होंने लूट और खसोट की राजनीति की है. आज इनकी स्थिति डांवाडोल वाली है. सारे विधायक तारीफ कर रहे हैं.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img

Most Popular