Sunday, October 26, 2025
Homeहरियाणाहरियाणा में पुलिस महकमे में बड़े पैमाने पर फेरबदल, 49 HPS अधिकारियों...

हरियाणा में पुलिस महकमे में बड़े पैमाने पर फेरबदल, 49 HPS अधिकारियों का ट्रांसफर

चंडीगढ़: हरियाणा में पुलिस महकमे में बड़े पैमाने पर तबादला किया गया है. हरियाणा पुलिस सेवा के 49 अधिकारियों का तबादला किया गया है. भिवानी के चर्चित डीएसपी जय भगवान का तबादला कर करनाल के मधुबन भेजा गया है.

इन जिलों में एसीपी की नियुक्ति: हरियाणा सरकार ने 12 नए ACP नियुक्त किये हैं. गुरुग्राम में 3, फरीदाबाद में 2, झज्जर में 3, पंचकूला में 2 और सोनीपत में 2 ACP की नियुक्ति की गई है.

पुलिस प्रशासन में फेरबदल
49 HPS अधिकारियों का ट्रांसफर
डीएसपी का तबादला: करनाल के मधुबन में छह डीएसपी का तबादला किया गया है. इसके अलावा करनाल, नीलोखेड़ी और असंध के भी डीएसपी का ट्रांसफर किया गया है. भिवानी, सिरसा, पलवल, रेवाड़ी, पानीपत में भी डीएसपी लगाए गए हैं. पलवल के होडल के डीएसपी कुलदीप कुमार को एएसपी गुरुग्राम बनाया गया है. एससीबी में तैनात विवेक चौधरी को होडल का डीएसपी बनाया गया है. भिवानी के डीएसपी भारत भूषण को डीएसपी नारनौल, डीएसपी डबवाली रमेश कुमार को चरखी दादरी में नियुक्ति दी गयी है. नरवाना के डीएसपी अमित भाटिया को एसीपी गुरुग्राम बना कर भेजा गया है. कमलदीप राणा को जींद के नरवाना का डीएसपी बनाया गया है. नीलोखेड़ी के डीएसपी विक्रमजीत सिंह को डीएसपी सीआईडी भेजा गया है.
हरियाणा में चली तबादला एक्सप्रेस
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img
- Advertisment -spot_imgspot_img

-Video Advertisement-

- Advertisement -spot_imgspot_img

Most Popular