Wednesday, November 5, 2025
Homeहरियाणाहरियाणा का सबसे महंगा शराब ठेका, 98.5 करोड़ की बोली ने तोड़े...

हरियाणा का सबसे महंगा शराब ठेका, 98.5 करोड़ की बोली ने तोड़े रिकॉर्ड

- Advertisement -

गुरुग्राम: गुरुग्राम में शराब के ठेके की नीलामी ने इस बार सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. शहर के पॉश इलाके ब्रिस्टल चौक पर स्थित शराब का ठेका 98.5 करोड़ रुपये में उठा. यह अब तक का हरियाणा का सबसे महंगा शराब ठेका बन गया है. जबकि पिछले वित्तीय वर्ष 2024-25 में यही ठेका मात्र 48 करोड़ रुपये में नीलाम हुआ था. इस बार सरकार ने शराब के ठेकों की नीलामी 21 महीने की अवधि के लिए की है, जिससे दीर्घकालिक राजस्व की संभावनाएं और बढ़ गई हैं.

पूर्वी गुरुग्राम ने जुटाया 1270 करोड़ से ज्यादा राजस्व

हरियाणा में शराब के ठेकों की नीलामी का सिलसिला जारी है. पूर्वी गुरुग्राम में हुई नीलामी से सरकार को कुल 1270.40 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है. प्रशासन के अनुसार यह उम्मीद से कहीं अधिक है. उपायुक्त अजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि नीलामी पारदर्शी प्रक्रिया के तहत की जा रही है और इससे सरकार को अच्छी आमदनी हो रही है. अभी पश्चिमी गुरुग्राम और अन्य क्षेत्रों के ठेकों की नीलामी शेष है, जिससे राजस्व में और वृद्धि की संभावना है.

डीएलएफ व दिल्ली बॉर्डर की नजदीकी बनी वजह

ब्रिस्टल चौक का ठेका गुरुग्राम के पॉश DLF क्षेत्र और दिल्ली बॉर्डर के नजदीक स्थित है. यही वजह मानी जा रही है कि इसकी बोली इतनी ऊंची लगी. इलाके में शराब की खपत, ग्राहकों की संख्या और व्यापारिक दृष्टिकोण से यह ठेका अत्यंत लाभकारी माना जाता है. अब देखना होगा कि अन्य जॉन में होने वाली नीलामी में यह रिकॉर्ड टूटता है या नहीं और सरकार को कुल राजस्व कितना प्राप्त होता है

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img
- Advertisment -spot_imgspot_img

-Video Advertisement-

- Advertisement -spot_imgspot_img

Most Popular