करनाल: राज्य ब्यूरो चौकसी करनाल की टीम ने करनाल के निसिंग थाना से उप निरीक्षक अजायब सिंह को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए काबू किया. मामले को निपटाने के लिए 40 हजार की मांग की गई थी. आरोपी को आज कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.
शिकायतकर्ता से मांगी थी 40 हजार की रिश्वत
करनाल जिले के निसिंग थाना में तैनात उप निरीक्षक अजायब सिंह को ₹20 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया. आरोपी ने शिकायत को रफा-दफा करने के लिए ₹40 हजार की मांग की थी, जो बाद में ₹20 हजार पर तय हो गई. राज्य ब्यूरो चौकसी की टीम ने कार्रवाई कर आरोपी को रंगे हाथ पकड़ा.
2019-20 के पोल्ट्री विवाद से जुड़ा मामला
शिकायतकर्ता करनाल के फतेहगढ़ गांव का रहने वाला है और किसान है. वर्ष 2019-20 में उसने पोल्ट्री फार्म शुरू किया था. वह अपनी फीड न्यू शिवाजी कॉलोनी निवासी राजीव शाह से खरीदता था. दोनों के बीच लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था. इसी पर राजीव ने निसिंग थाने में शिकायत दी थी. शिकायतकर्ता जब उप निरीक्षक अजायब सिंह से मिला तो उसने 40 हजार रुपये की मांग की. बाद में ₹20 हजार पर मामला सेटल हुआ. शिकायतकर्ता ने इस भ्रष्टाचार की शिकायत राज्य ब्यूरो चौकसी करनाल की टीम से की. टीम ने लिखित शिकायत के आधार पर सब इंस्पेक्टर को रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया.
आरोपी को कोर्ट में पेश कर भेजा गया जेल
इंस्पेक्टर हेमराज, राज्य ब्यूरो चौकसी करनाल टीम के अनुसार आरोपी को कल पकड़ा गया. उसके खिलाफ मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया, जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया है.