अंबाला: हरियाणा में परिवहन एवं ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने अंबाला से मुलाना तक महिलाओं के लिए अलग से बस चलाने के निर्देश दिए हैं. विज ने कहा कि अगल से बस चलाए जाने से महिलाओं को बस में सुगम सफर की सुविधा मिलेगी. जिससे महिलाओं का सफर आसान होगा. ये बस सेवा जल्द ही शुरू कर दी जाएगी. इस घोषणा से महिलाओं में खुशी की लहर है. इस फैसले से महिलाएं ही नहीं बल्कि उनके परिवार वाले भी काफी खुश नजर आ रहे हैं. महिलाओं ने विज का धन्यवाद किया है.
विज ने मानी जनता की मांग: वहीं, मीडिया से बातचीत के दौरान मंत्री अनिल विज ने कहा कि अंबाला से बहुत सारे लोग मुलाना यूनिवर्सिटी में या उसके आसपास की इंडस्ट्रीज में जाते हैं. उन्होंने कहा कि उनमें महिलाओं की संख्या भी बहुत ज्यादा है. इसलिए मांग हो रही थी कि महिलाओं के लिए एक्सक्लूसिव बस सेवा शुरू की जाए. जिसके चलते परिवहन विभाग को निर्देश दिए गए हैं. जल्दी ही महिलाओं को अलग बस की सुविधा मिलेगी.
महिलाओं-परिजनों में खुशी की लहर: खबर सुनते ही महिलाओं में खुशी की लहर है. खासतौर पर कॉलेज-यूनिवर्सिटी जाने वाली बेटियां खुश हैं. उनका कहना है कि भीड़ में अब धक्के नहीं खाने पड़ेंगे. महिलाओं के लिए अगल बस की बहुत ज्यादा जरूरत थी. से बड़ी बात जब उनके लिए एक्सक्लूसिव बस सेवा शुरू हो गई है. उनके परिजन में अब चिंता मुक्त हो जाएंगे. परिवहन मंत्री अनिल विज के इस फैसले से न केवल महिलाएं बल्कि परिजन भी काफी खुश हैं. सभी ने मंत्री विज का धन्यवाद किया है.