मुम्बई: एक्टर सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) को मुम्बई के एशियन हार्ट इंस्टिट्यूट अस्पताल से आज दोपहर 3.15 बजे डिस्चार्ज कर दिया गया। हार्ट अटैक (heart attack) आने के बाद उन्हें एक हफ्ते पहले अस्पताल में दाखिल कराया गया था। सुनील ग्रोवर को अस्पताल से डिस्चार्ज किये जाने के बाद एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए डॉ. संतोष कुमार डोरा ने कहा, “सुनील ग्रोवर को सीने में दर्द और हार्ट अटैक आने के बाद अस्पताल लाया गया था। यहां पर एंजिओग्राफी करने के बाद पता चला कि उनके दिल में तीन बड़े ब्लॉकेज हैं और उनकी सर्जरी करने की जरूरत है।
डॉ. डोरा ने बताया कि ब्लॉकेज का पता चलने के बाद डॉक्टरों ने सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) की बायपास सर्जरी करने का फैसला किया और जाने-माने विशेषज्ञ डॉ. रमाकांत पंड्या की देखरेख में उनकी सर्जरी की गई। डॉ. डोरा ने बताया कि तकरीबन 15 दिन के बाद वो शूटिंग और अन्य काम करने के काबिल हो जाएंगे मगर तब तक उन्हें आराम करना होगा और सेहत का पूरी तरह से ध्यान रखना होगा।
यह भी पढ़े: Corona Update: उत्तराखंड में आज मिले कोरोना के 1618 नए मामले, 7 लोगो की मौत 7 मरीजों की मौत