दिल्ली: सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) और जूनियर एनटीआर (Junior NTR) स्टारर फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) को लेकर दर्शकों में इतना क्रेज है कि फिल्म की रिलीज से पहले ही सिनेमाघरों में टिकट बिक चुके हैं। एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की इस फिल्म को लेकर दर्शकों की उत्साह का अंजादा सिनेमाघर मालिकों को भी हो चुका है। दर्शकों की इस उत्साह को मद्देनजर रखते हुए सिनेमाघर सतर्क हो गए हैं। सिनेमाघरों की स्क्रीन के आगे बड़े-बड़े अक्षरों में ‘खतरा’ लिख दिया गया है। फिल्म की स्क्रीन को दर्शकों के उत्साह से बचाने के लिए आंध्र प्रदेश के किसी सिनेमाघर में स्क्रीन के आगे कीलें लगवा दी गई हैं, तो कहीं तारों के लंबे जाल बिछवा दिए गए हैं।
Vijaywada, Andhra Pradesh | Ahead of #RRRMovie release, ‘Venkateswarlu Annapurna Theatre’ places nail fencing before the screen to restrict audience, “We have taken such steps as people might get excited, climb the podium, which can damage the screen,” says theatre in-charge pic.twitter.com/x42Frb5OCb
— ANI (@ANI) March 24, 2022
एक ऐसा ही मामला आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा से सामने आया है। यहां पर एक सिनेमाघर ने स्क्रीन के आगे कीलें लगवा दी हैं और सामने बड़े अक्षरों में लिख दिया है- Danger। इस पर बात करते हुए एएनआई से थिएटर-इन-चार्ज ने कहा कि हमने यह कदम इसलिए उठाया है ताकि लोग उत्साहित होकर पॉडियम पर न चढ़ जाएं। अगर दर्शक पॉडियम पर चढ़ गए तो इससे स्क्रीन का नुकसान हो सकता है।
Preparation for #RRRMoive .. Enjoy the movie. pic.twitter.com/4sYsOpeKYL
— Annapurna Complex (@AnnapurnaCompl1) March 21, 2022
इसी तरह का एक मामला राज्य के ही श्रीकाकुलम से सामने आया था। यहां पर सूर्या सिनेमाघर के लोगों ने स्क्रीन के आगे लंबी-लंबी तारें लगवा दी हैं, ताकि दर्शक स्क्रीन के ज्यादा नजदीक न आ सकें। इसे लेकर सूर्या थिएटर के इंचार्ज का कहना है कि एक ही फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) में दो बड़े स्टार्स हैं, जिसके कारण पूरा सिनेमाघर खचाखच भरा रहेगा।
यह भी पढ़े: योगी आदित्यनाथ आज पेश करेंगे सरकार बनाने का दावा, शपथ ग्रहण में शामिल होंगे विभिन्न राज्यों के CM