Sunday, July 6, 2025
Homeबिहार'हां.. मैं विधानसभा का चुनाव लड़ूंगा', छपरा में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान...

‘हां.. मैं विधानसभा का चुनाव लड़ूंगा’, छपरा में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का बड़ा ऐलान

छपरा: आज छपरा के राजेंद्र स्टेडियम में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की ओर से ‘नवसंकल्प महासभा’ का आयोजन किया गया. जहां सभा को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने साफ कर दिया है कि वह हर हाल में बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे. इस दौरान उन्होंने न केवल विपक्ष पर जोरदार हमला बोला, बल्कि कानून-व्यवस्था को लेकर राज्य की नीतीश सरकार को भी आड़े हाथों लिया.

‘हां मैं चुनाव लड़ूंगा’: चिराग पासवान ने कहा कि वह ‘बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट’ के विजन को पूरा करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं लेकिन जब तक वह अपने लक्ष्य में सफल नहीं होंगे, तब तक चैन की सांस नहीं लेंगे. वहीं विधानसभा चुनाव लड़ने पर कहा कि विरोधी नहीं चाहते हैं कि बिहार को विकसित करने के लिए चिराग पासवान बिहार की राजनीति में एक्टिव हों. इसलिए उनके चुनाव लड़ने पर सवाल उठाते हैं. लिहाजा आज वह स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि हां मैं बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ूंगा.

“जब मैं चाहता हूं कि मैं वापस आकर बिहार आकर, अपने परिवार के बीच आकर, आपलोगों के बीच आकर आपलोगों के लिए काम करूं तो कई लोगों को तकलीफ होती है. जब ये लोग सवाल पूछते हैं कि चिराग पासवान विधानसभा का चुनाव लड़ेगा तो आज सारण की पावन धरती से मैं ऐलान करता हूं कि मैं चुनाव लड़ूंगा.”- चिराग पासवान, केंद्रीय मंत्री सह राष्ट्रीय अध्यक्ष, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास)

पलायन पर आरजेडी-कांग्रेस को घेरा: एलजेपीआर चीफ ने बिहार में पलायन रोकने के लिए कहा कि बिहार के लोग अपनी रोजी-रोटी के लिए बाहर जाते हैं. ऐसे में हम चाहते हैं कि बिहार में ऐसी सरकार बने, जो बिहार से बाहर जाने वाले लोगों को अपने घर, अपने शहर और अपने प्रखंड में रोजगार मुहैया करा सके. 2023 में गठबंधन की सरकार थी, जिसमें उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री राजद से थे लेकिन उस समय डोमिसाइल नीति को लाने का ख्याल क्यों नहीं उठाया गया?

विपक्ष पर लगाया भ्रम फैलाने का आरोप: केंद्रीय मंत्री ने कहा कि चुनाव के दौरान बहुत से लोग आएंगे, जो आपको भ्रमित करने का प्रयास करेंगे. बड़ी-बड़ी झूठी बातें की जाएंगी, जैसा लोकसभा चुनाव के समय हुआ था. अफवाह फैलाई थी कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को तीसरा कार्यकाल मिलता है तो आरक्षण खत्म कर दिया जाएगा, लोकतंत्र की हत्या कर दी जाएगी. आज केंद्र सरकार को एक साल से ज्यादा हो चुका है, बताइए कहां का आरक्षण खत्म हुआ? कहां का संविधान समाप्त हुआ? साफ है कि यह लोग सिर्फ झूठ बोलकर समाज में भ्रम फैलाने का काम करते हैं.

Chirag Paswan

अपराध पर नीतीश सरकार पर निशाना: वहीं, पटना में कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या के बाद बिहार में बढ़ते अपराध पर चिराग पासवान ने कहा कि हम सुशासन की सरकार के साथ हैं लेकिन अगर सुशासन की सरकार में इस तरह की वारदात होगी तो यह चिंताजनक है. उन्होंने कहा कि हमलोग भी ऐसी घटनाओं का खुलकर विरोध करते हैं.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img

Most Popular