Sunday, October 26, 2025
Homeबिहारनीतीश कुमार ने मंत्री विजय चौधरी का हाथ पकड़ कर खींचा..मंच पर...

नीतीश कुमार ने मंत्री विजय चौधरी का हाथ पकड़ कर खींचा..मंच पर दूसरे मंत्री को दी जगह

पटना: सीएम नीतीश कुमार एक बार फिर चर्चा में हैं. पटना में आयोजित बिहार पुलिस नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में उन्होंने मंत्री विजय चौधरी का हाथ पकड़ कर साइड कर दिया और उनकी जगह विजेंद्र चौधरी यादव को जगह दी. सीएम नीतीश के इस व्यवहार से मंच पर मौजूद अन्य मंत्री और अधिकारी हैरान हो गए.

विजय कुमार चौधरी को किया साइड: जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी पुलिस कर्मियों को नियुक्ति पत्र दे रहे थे. इसी बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विजय चौधरी को साइड में जाकर नियुक्ति पत्र देने के लिए कहा, लेकिन जब विजय चौधरी नहीं जा रहे थे, तो सीएम नीतीश ने जबरन उनका हाथ पकड़कर उन्हें साइड कर दिया, जिससे विजय चौधरी असहज हो गए.

CM नीतीश के कई वीडियो हो चुके हैं वायरल: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पहले भी कई वीडियो वायरल हुए हैं. जिसमें वो मंत्री अशोक चौधरी के माथे को किसी दूसरे के माथे से सटाते नजर आ रहे हैं. साथ ही अधिकारियों के पैर पकड़ने की कोशिश करना और प्रधानमंत्री मोदी का हाथ पकड़ते नजर आना.

Chief Minister Nitish Kumar

21,391 पुलिस कर्मियों को मिला नियुक्ति पत्र: बता दें कि पटना के बापू सभागार में आज नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया था. जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद कई पुलिस कर्मियों को नियुक्ति पत्र दिया और कार्यक्रम में आए मंत्रियों से भी दिलाया. कार्यक्रम में 21,391 नये पुलिस कर्मियों को नियुक्ति पत्र बांटा गया है.

Chief Minister Nitish Kumar

मंत्री समेत आला-अधिकारी मौजूद: बापू सभागार के कार्यक्रम में बिहार सरकार के दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा के साथ-साथ ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव, डीजीपी विनय कुमार सहित बिहार सरकार के कई आला अधिकारी मौजूद थे.

2024 में हुई थी लिखित परीक्षा: बता दें कि अगस्त 2024 में लिखित परीक्षा आयोजित हुई थी. जिसमें सफल उम्मीदवारों को अंतिम रूप से चयनित किया गया. इस परीक्षा में शारीरिक परीक्षण और दस्तावेज सत्यापन के चरण भी शामिल थे.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img
- Advertisment -spot_imgspot_img

-Video Advertisement-

- Advertisement -spot_imgspot_img

Most Popular