Wednesday, November 5, 2025
Homeबिहारगोपाल खेमका हत्याकांड के बाद एक्शन में नीतीश, बिहार पुलिस को दिया...

गोपाल खेमका हत्याकांड के बाद एक्शन में नीतीश, बिहार पुलिस को दिया बड़ा आदेश

- Advertisement -

पटना: बिहार के बड़े व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डीजीपी और अन्य वरीय पुलिस पदाधिकारी के साथ विधि व्यवस्था की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को अपराध नियंत्रण में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतने का निर्देश दिया है.

CM नीतीश ने की हाई लेवल मीटिंग: बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारी और पुलिस कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई होगी. बैठक में मुख्यमंत्री ने डीजीपी से अपराध नियंत्रण को लेकर किये जा रहे कार्यों को लेकर जानकारी ली.

हत्यारों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश: मुख्यमंत्री ने उद्योगपति गोपाल खेमका की हुई हत्या के संबंध में डीजीपी से विस्तृत जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने कहा कि अपराध के कारणों की पूरी तरह तहकीकात कर दोषी की पहचान करें और बिना किसी भेदभाव के सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें.

“घटना के पीछे किसी प्रकार की साजिश है तो उसकी भी जांच की जाए. जांच के बाद कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए. विधि व्यवस्था सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. अपराध करने वाले कोई भी हो उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाए.“- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

‘पुलिस मुस्तैदी से करे काम’: मुख्यमंत्री ने कहा कि घटित आपराधिक घटना के अनुसंधान कार्य में तेजी लाये और इसे ससमय पूर्ण करें ताकि दोषियों पर त्वरित कार्रवाई हो सके. कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस और प्रशासन पूरी मुस्तैदी से कार्य करें. बता दें कि चुनावी साल में बिहार के प्रसिद्ध व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या के बाद सरकार की नींद उड़ी हुई है.

विपक्ष के निशाने पर सरकार: कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष पहले से सरकार पर हमलावर है. ऐसे में विपक्ष को एक और बड़ा मुद्दा मिल गया है. तेजस्वी यादव ने थाने से कुछ दूरी पर गोपाल खेमका की हत्या को लेकर सवाल उठाए हैं.

पुलिस की कार्यशैली पर सवाल: दरअसल गोपाल खेमका की हत्या के बाद पुलिस प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं. गांधी मैदान थाने से महज 500 मीटर दूरी पर मर्डर को लेकर पुलिस पेट्रोलिंग पर भी सवाल उठ रहे. वहीं 6 साल पहले खेमका के बेटे की हत्या की गई थी. ऐसे में सवाल पूछे जा रहे हैं कि आखिर क्यों परिवार को सुरक्षा मुहैया नहीं करायी गई थी. घटना को पुलिस प्रशासन की विफलता करार दिया जा रहा है.

SIT का गठन: बता दें कि बिजनेस मैन गोपाल खेमका हत्याकांड की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. पुलिस लगातार अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी कर रही है. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. शुक्रवार को रात के 11बजकर 38 मिनट पर गोपाल खेमका को बाइक सवार अपराधी ने सर पर गोली मार दी थी और मौके से फरार हो गया था

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img
- Advertisment -spot_imgspot_img

-Video Advertisement-

- Advertisement -spot_imgspot_img

Most Popular