Saturday, August 30, 2025
spot_imgspot_img
Homeबिहारआज बिहार के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जुलाई से...

आज बिहार के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जुलाई से रफ्तार पकड़ेगा मानसून

पटना: बिहार में मानसून की एंट्री के बाद राज्य के आधे से ज्यादा जिले में बारिश हुई, लेकिन बीते दो दिनों से मानसून कमजोर पड़ गया है. मौसम वैज्ञानिक के अनुसार 27 जून तक राज्य में मानसून कम सक्रिय दिखेगा. हालांकि जुलाई से मानसून रफ्तार पकड़ेगा और पूरे राज्य में बारिश होगी.

इन दो जिलों में बारिश: मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने बुधवार को मात्र दो जिलों में भारी बारिश की आशंका जतायी है. इसमें पश्चिमी चंपारण और किशनगंज शामिल है. हालांकि राज्य के अधिकतर जिले में तेज हवा और वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.

इन जिलों में वज्रपात: पश्चिमी चंपारण और किशनगंज के साथ-साथ सुपौल, अररिया, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, खगड़िया, भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई शेखपुरा, बेगूसराय, नालंदा, जहानाबाद, नवादा, पटना, अरवल, गया, औरगंबादा, भोजपुर, रोहतास, बक्सर और कैमूर में तेज हवा के साथ वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.

RELATED ARTICLES

वीडियो एड

Most Popular