Friday, July 4, 2025
Homeबिहारसीएम नीतीश कुमार का डबल इंस्पेक्शन डे: बापू टावर से पटना घाट...

सीएम नीतीश कुमार का डबल इंस्पेक्शन डे: बापू टावर से पटना घाट रोड तक एक्टिव दिखे मुख्यमंत्री

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को सुबह से ही एक्टिव मोड में नजर आए. उन्होंने दिन की शुरुआत गर्दनीबाग स्थित बापू टावर के निरीक्षण से की. यहां उन्होंने छठे तल पर नवनिर्मित प्रशासनिक कार्यालय का उद्घाटन किया और पूरे टावर का दौरा कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली.

नीतीश का डबल इंस्पेक्शन डे : निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने टावर के ग्राउंड फ्लोर पर बनाए गए ओरियंटेशन हॉल, तीसरे और पांचवें तल की दीर्घाओं का निरीक्षण किया. उन्होंने वहां मौजूद स्कूली बच्चों से मुलाकात की और उन्हें बापू के जीवन से जुड़ी प्रेरक घटनाओं को जानने और समझने की सलाह दी. मुख्यमंत्री ने कहा,”बापू टावर को देखिए, यह बहुत अच्छा बना है. महात्मा गांधी के जीवन और आदर्शों को समझना जरूरी है.’

इन जगहों के निर्माण का लिया जायजा: इसके बाद मुख्यमंत्री ने जेपी गंगा पथ अंतर्गत पटना साहिब रेलवे स्टेशन से पटना घाट तक बनने वाले संपर्क पथ के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. उन्होंने अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने और तय समयसीमा के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए.

52 करोड़ की लागत से बन रहा संपर्क पथ : यह संपर्क पथ 1.5 किलोमीटर लंबा होगा और इसकी अनुमानित लागत ₹52.54 करोड़ है. सड़क निर्माण राज्य सरकार और रेलवे के बीच भूमि के परस्पर आदान-प्रदान के आधार पर हो रहा है. यह पथ पटना साहिब रेलवे स्टेशन से शुरू होकर पटना घाट होते हुए जेपी गंगा पथ से जुड़ेगा.

नई सड़क से पटना सिटी को बड़ी राहत: इस सड़क के निर्माण से पटना सिटी के लोगों को जेपी गंगा पथ के माध्यम से शहर के विभिन्न हिस्सों तक बेहतर और सुगम आवागमन की सुविधा मिलेगी. प्रस्तावित पथ में अशोक राजपथ पर एक फ्लाईओवर का भी प्रावधान है. इसके अलावा सड़क के दोनों ओर दो लेन का सर्विस पथ, स्ट्रीट लाइट, रोड मार्किंग और अन्य यातायात सुविधाएं भी विकसित की जा रही हैं.

चुनावी साल में बढ़ी मुख्यमंत्री की सक्रियता : राजनीतिक पृष्ठभूमि की बात करें तो यह स्पष्ट है कि चुनावी साल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सक्रियता बढ़ गई है. विपक्ष जहां लगातार उन पर निशाना साध रहा है, वहीं मुख्यमंत्री लगातार विभिन्न परियोजनाओं की निगरानी और औचक निरीक्षण कर अपनी मौजूदगी और सक्रियता दर्ज करा रहे हैं.

वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी: हाल ही में उन्होंने गंगा के बढ़ते जलस्तर का जायजा लिया था, और जेपी सेतु के समानांतर बन रहे छह लेन पुल का भी निरीक्षण किया था. आज के निरीक्षण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ उनके प्रधान सचिव दीपक कुमार और विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img

Most Popular