भारत जब भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संघटन (ISRO) की हर कामयाबी का जश्न मना रहा है तब इसरो से एक दुखद खबर सामने आई है। देश की वैज्ञानिक वलारमथी (Valaramathi ) का कार्डिएक अरेस्ट की वजह से निधन हो गया है।
ISRO के जितने भी लॉन्च होते थे, उनके काउंटडाउन के दौरान जो आवाज़ सुनाई देती थी वो वलारमथी (Valaramathi ) की ही थी। लेकिन अब ये आवाज़ फिर नहीं सुनाई देगी।
वलारमथी (Valaramathi ) सतीश धवन स्पेस सेंटर में रेंज ऑपरेशंस प्रोग्राम कार्यालय के हिस्से के रूप में, पिछले छह सालों से सभी लॉन्चों के लिए उलटी गिनती की घोषणाएं कर रही थीं। हालांकि वह पिछले कुछ समय से बीमार थीं, उन्होनें 50 की उम्र में चेन्नई के एक निजी अस्पताल में आखिरी सांसे ली।
Tamil Nadu | Valarmathi, an ISRO scientist, who lent her voice on countdowns for rocket launches in Sriharikota, died in Chennai Private Hospital yesterday, due to cardiac arrest. Valarmathi was a part of the Range Operations Programme Office at the Satish Dhawan Space Centre…
— ANI (@ANI) September 4, 2023
वलारमथी
(Valaramathi ) ही इसरो की वो महिला वैज्ञानिक थी जिन्होंने पृथ्वी से
चंद्रमा तक चंद्रयान के ट्रिपल लॉन्च की उलटी गिनती शुरू की थी।
इतना ही नहीं वलारमथी (Valaramathi ) को पिछले 2 सितंबर को लॉन्च किए गए आदित्य एल1 अंतरिक्ष यान के सी57 रॉकेट के काउंटडाउन में भी अपनी आवाज देनी थी, लेकिन खराब स्वास्थ्य के कारण ये संभव नहीं हो पाया और इनकी जगह किसी अन्य आवाज ने लॉन्चिंग का काउंटडाउन किया।
यह भी पढ़े: सनातन पर स्टालिन का बयान उनकी घटिया मानसिकता का प्रतीक : धामी