Saturday, August 30, 2025
spot_imgspot_img
Homeदेश/विदेशराजकोट में बोले PM मोदी – पिछले 8 साल में नहीं झुकने...

राजकोट में बोले PM मोदी – पिछले 8 साल में नहीं झुकने दिया सिर, ज़रूरतमंदों के लिए खोला अन्न का भंडार

देहरादून: प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी ने गुजरात के राजकोट में एक रैली को संबोधित किया। जहां उन्होंने कहा कि, गुजरात के लोगों ने मुझे बहुत कुछ सिखाया है। इस दौरान पीएम मोदी ने पिछले 8 साल में किए गए कामों का जिक्र भी किया। उन्होंने कहा कि, हमने कोरोना में लोगों को सुविधाएं देने का काम किया। वैक्सीन के लिए किसी को भी एक रुपया भी खर्च नहीं करना पड़ा। इन 8 सालों में हमने किसी भी भारतीय का सिर झुकने नहीं दिया। पीएम (PM) मोदी ने अपनी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि, हमारी माता-बहनों के जनधन बैंक खाते में सीधे पैसे जमा किए। किसानों और मज़दूरों के बैंक खाते में पैसा जमा किया। हमने मुफ्त गैस सिलेंडरों की भी व्यवस्था की ताकि गरीब की रसोई चलती रहे। गरीबों की सरकार होती है तो कैसे उसकी सेवा करती है, उन्हें सशक्त करने के लिए काम करती है। पीएम ने आगे कहा कि, हमारी सरकार सुविधाओं को शत प्रतिशत नागरिकों तक पहुंचाने के लिए अभियान चला रही है। जब हर नागरिक तक सुविधाएं पहुंचाने का लक्ष्य होता है तो भेदभाव भी खत्म होता है, भ्रष्टाचार की गुंजाइश भी नहीं होती।

यह भी पढ़े: http://Uttarakhand bypolls: पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत में यूपी के CM योगी आदित्यनाथ के साथ विशाल रोड शो किया

RELATED ARTICLES

वीडियो एड

Most Popular